बुधवार, अक्टूबर 15, 2025
होममनोरंजनDiwali 2025: ट्रेडिशनल छोड़ इंडो वेस्टर्न लुक के लिए मलाइका अरोड़ा से...

Diwali 2025: ट्रेडिशनल छोड़ इंडो वेस्टर्न लुक के लिए मलाइका अरोड़ा से लेकर थामा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को करें फॉलो, दिख सकती हैं पटाखा

Date:

Related stories

Diwali 2025: दिवाली 2025 20 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला है। ऐसे में इसे लेकर लोगों की अलग-अलग तैयारी चल रही है लेकिन जब फैशन की बात करें ट्रेडीशनल आउटफिट पहनने की प्रथा चली आ रही है। क्यों ना इस बार आप ट्रेडिशनल से हटके इंडो वेस्टर्न आउटफिट को ट्राई करें। लड़कियां बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से लेकर रश्मिका मंदाना तक एक से बढ़कर एक इंडो वेस्टर्न ड्रेस आउटफिट आइडिया ले सकते हैं जो दिवाली 2025 को शानदार बना देने के लिए काफी है। आइए देखते हैं कैसे आप बॉलीवुड एक्ट्रेस को कॉपी कर खूबसूरत लग सकती हैं।

मलाइका अरोड़ा का फ्लोरल प्रिंट फैशन करें कॉपी

मलाइका अरोड़ा के इस फैशन को कॉपी कर सकती हैं जो फ्लोरल प्रिंट में है और यह वाकई काफी खूबसूरत है। यह देखकर हर किसी की नजर आप पर रहने वाली है और कहने में कोई शक नहीं है इसके साथ आप चोकर नेकलेस बन हेयर स्टाइल के साथ आईशैडो और लिपस्टिक से कंप्लीट लुक दे सकती हैं।

रश्मिका मंदाना स्टाइल इंडो वेस्टर्न आउटफिट करें ट्राई

रश्मिका मंदाना को दिवाली 2025 पर कॉपी कर सकती हैं। इसके लिए इस तरह मल्टी कलर प्रिंटेड ब्रालेट को स्लिट स्कर्ट और लॉन्ग कैप के साथ पेयर करें जो वाकई खूबसूरत है। इसके साथ बन हेयर स्टाइल काफी जचने वाला है।

प्रियंका चोपड़ा का व्हाइट इंडो वेस्टर्न लुक करें कॉपी

दिवाली 2025 के लिए प्रियंका चोपड़ा का लेटेस्ट इंडो वेस्टर्न लुक भी आप कॉपी कर सकती हैं जहां वह क्रिस क्रॉस स्टाइल ब्रालेट टॉप को ब्लेजर और मैचिंग प्लाजो के साथ कैरी करती हुई दिखी। इसके साथ खास टच देने के लिए प्रियंका चोपड़ा की तरह आप भी सिंपल मांग टीका को ट्राई कर सकती हैं।

अनन्या पांडे के पास भी है Diwali 2025 के लिए बेस्ट ऑप्शन

आप अनन्या पांडे की तरह शरारा सेट को भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं जो फेस्टिव सीजन में परफेक्ट लुक देने के लिए बेस्ट है। अगर आप इसमें स्टाइलिस्ट तड़का लगाना चाहती हैं तो मांग टीका फ्लॉन्ट कर सकती हैं जो आपके लुक में चार चांद लगा सकता है।

दिवाली 2025 के लिए नोरा फतेही का फैशन चॉइस भी कर सकते हैं ट्राई

नोरा फतेही की तरह आप फुल स्लीव ब्लैक टॉप को प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड नेक पीस फ्लॉन्ट कर आप अपने स्टाइल में फुल ऑन तड़का लगा सकती हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories