सोमवार, अक्टूबर 20, 2025
होमलाइफ़स्टाइलDiwali 2025 को बनाएं सेफ! क्या है 3C जो जलने के बाद...

Diwali 2025 को बनाएं सेफ! क्या है 3C जो जलने के बाद है डॉक्टर अप्रूव, सावधान रहने के लिए जानें क्या करें

Date:

Related stories

Diwali 2025: दिवाली का त्यौहार लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन इस दिन अपना ख्याल रखना काफी जरूरी है क्योंकि जरा सी और सावधानी आपके लिए बड़ी परेशानी की वजह बन सकती है। इस सबके बीच डॉक्टर प्रियंका सेहरावत ने सुरक्षित दिवाली के लिए दो चीजों से बचकर रहने की सलाह दी है। निश्चित तौर पर इन्हें ध्यान में रखकर आप अपने दिवाली को और भी खास बना सकते हैं। दिवाली 2025 के मौके पर आइए जानते हैं डॉक्टर प्रियंका ने लोगों को किन दो चीजों से सावधान रहने की नसीहत दी है। कैसे आप 3C से अपने दिवाली को हैप्पी बना सकते हैं।

Diwali 2025 पर इन 2 चीजों से रहे बचकर

डॉ प्रियंका वीडियो में रहती है कि बर्न और पॉल्यूशन दो चीजों से बचकर रहने की जरूरत इस दिवाली आपको है।

दिवाली पर बर्न से रहे बचकर

इस दिवाली 2025 पर आपको बर्न से बचने की जरूरत है। ऐसे में आप गो ग्रीन दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं जहां आप पटाखे का इस्तेमाल न करें लेकिन दिया और मोमबत्ती से भी जलने का खतरा होता है। अगर ऐसा होता है तो आप फर्स्ट एड के तौर पर 3 चीज कर सकते हैं। इस दौरान डॉक्टर प्रियंका 3C के बारे में बात करती हुई नजर आती है जहां वह कहती है कूल, क्लीन और कवर की बात करती है।

कूल करने से बर्न में होगा फ़ायदा

सबसे पहले जले हुए हाथ को आपको 10 मिनट ठंडे पानी में डाल कर रखना है याद रखें कि इस दौरान बर्फ का इस्तेमाल भूल कर भी ना करें।

सफाई है बर्न में जरूरी

इसके बाद डॉक्टर प्रियंका कहती है कि आप जले हुए पार्ट में अगर कोई कपड़ा रह गया या कुछ भी दिख रहा है तो आप उसे अच्छे से साफ कर ले ताकि इन्फेक्शन ना हो।

क्यों कवर करने से मिलेंगे फायदे

कवर की नसीहत देते हुए डॉक्टर प्रियंका कहती है कि जले पार्ट पर आप कॉटन के कपड़े को लपेट सकते हैं ताकि इंफेक्शन ना फैले लेकिन अगर ज्यादा जल गया है तो तुरंत ही आप हॉस्पिटल जाएं।

दिवाली बन सकती है आपके लिए परेशानी की वजह

इसके अलावा पॉल्यूशन से बचने के भी डॉक्टर प्रियंका सलाह देती है और कहती हैं फिर वैसे व्यक्ति जिन्हें लंग्स की बीमारी है या फिर अस्थमा और क्रॉनिक रेस्पिरेटरी डिजीज है तो उन्हें बचने की सलाह दी गई है। इसके लिए बाहर निकलने से पहले मास्क पहने या बाहर जाने से जहां तक हो सके बचें।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories