सोमवार, अक्टूबर 13, 2025
होमलाइफ़स्टाइलFat Loss: बेली फैट को छूमंतर करने के लिए 30 दिन तक...

Fat Loss: बेली फैट को छूमंतर करने के लिए 30 दिन तक पिए यह ड्रिंक, न्यूट्रीशनिस्ट से जानें कब और कैसे दिख सकता है असर

Date:

Related stories

Fat Loss: हमेशा एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट के साथ-साथ जिम और वर्कआउट फैट लॉस में काम नहीं आता है बल्कि इसके लिए अगर कोई सिंपल ट्रिक मिल जाए तो यह आपके सफर को और भी आसान बना देता है। अगर आप भी फैट लॉस के लिए कोई मैजिकल ड्रिंक ढूंढ रहे हैं तो आपकी मदद करने के लिए न्यूट्रीशनिस्ट देवयानी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 30 दिन तक अगर आप इस मैजिकल ड्रिंक का सेवन करते हैं तो न सिर्फ फैट लॉस होगा बल्कि बैली फैट पूरी तरह से अंदर हो सकता है।

क्या आपने भी फैट लॉस के लिए की है खूब मेहनत

stayfitwithdevyani इंस्टाग्राम से वीडियो में देवयानी बताती है कि “सब करके देख लिया 10000 स्टेप्स नापतोल के खाना 6 बजे से पहले खाना फैट नहीं कम हो रहा है। मेरे पास आपके लिए एक मैजिकल ड्रिंक है जो आपका फैट चुटकियों में काम कर सकता है।”

Fat Loss ड्रिंक के फायदे कर देंगे हैरान

फैट लॉस के लिए मैजिकल टिप्स फॉलो करने वाले देवयानी ने बताया कि बिना स्थिरता के कुछ भी नहीं होता है। ऐसे में अगर आप मैजिकल ड्रिंक का सेवन करते हैं तो आपको इसे कम से कम 30 दिन के लिए पीना है। यह न सिर्फ आपके फैट को कम करेगा बल्कि आपके मेटाबॉलिज्म को बेहतर करने के साथ-साथ गट हेल्थ के लिए फायदेमंद है।

फैट लॉस ड्रिंक के लिए सामग्री

वेट लॉस करने के लिए फैट लॉस होना बेहद जरूरी है और इसके लिए आपको तीन चम्मच मेथी दाना, तीन चम्मच हल्दी पाउडर, तीन चम्मच आजवाइन, तीन चम्मच सौफ और दो दालचीनी की डंडी लेनी है।

कैसे करें मैजिकल ड्रिंक तैयार

फैट लॉस के लिए इस मैजिकल ड्रिंक को तैयार करने के टिप्स के बारे में अगर बात करें तो सबसे पहले आप सभी सामग्रियों को ब्लेंड कर ले। एक बड़ा चमच गर्म पानी में इसे मिलाकर घुट घुट कर पिएं। लगातार 30 दिन तक ऐसा करने से आपको फायदा मिल सकता है।

कब पिएं फैट लॉस ड्रिंक

फैट लॉस के लिए इस मैजिकल ड्रिंक को पीने का समय दोपहर और रात के खाने से आधा घंटा पहले है जब इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिल सकता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories