Gastritis: क्या आप भी कुछ भी खाते हैं और आपके पेट में गैस बन जाता है और इसे आप नॉर्मल गैस की दवाई लेकर इग्नोर करने की गलती करते हैं। अगर हां, तो आपको संभल जाने की जरूरत है क्योंकि कभी-कभी छोटी दिखने वाली समस्याएं भी कब आपकी जिंदगी के लिए मुसीबत बन जाती है यह आपको भी नहीं पर चलता है। डॉक्टर ने गैस्ट्राइटिस से पीड़ित लोगों के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे यह कैंसर तक की वजह बन सकती है। ऐसे में आपको समय रहते संभलने की जरूरत है क्योंकि अगर यह सही समय पर पता चल जाए तो सिर्फ 2 हफ्ते में इलाज संभव है।
गैस्ट्राइटिस मरीज के लिए डॉक्टर ने बताया जरूरी टेस्ट
हेल्थ अपडेट को लेकर वीडियो शेयर करने वाली डॉक्टर प्रियंका सेहरावत ने गैस्ट्राइटिस के मरीजों को लेकर बात करती हुई नजर आई। वह कहती है कि अगर आपको क्रॉनिक गैस्ट्राइटिस है और आपके पेट में बहुत ज्यादा गैस बनती है, जलन होती है इनडाइजेशन होता है तो ऐसे में आपको हेलिकोबैक्टर पाइलोरी इंफेक्शन का टेस्ट जरूर करवाना है।
कब बन सकती है Gastritis कैंसर की वजह
हेलिकोबैक्टर पाइलोरी एक ऐसा बैक्टीरिया है जो आपके पेट के लेयर्स पर बना रहता है और उसमें अल्सर करता है। इसके इन्फेक्शन की वजह से एसिड प्रोडक्शन को बढ़ा देता है, क्रॉनिक इन डाइजेशन के रिस्क पर डाल सकता है और यह आपके पेट में होने वाले कैंसर के रिस्क को भी बढ़ाता है।
गैस्ट्राइटिस को इस तरह किया जा सकता है ठीक
ऐसे में डॉक्टर यह भी बताती है कि स्टूल हेलिकोबैक्टर पाइलोरी इंफेक्शन के टेस्टिंग से आपको पता चलता है। यह इतना ट्रीटेबल है कि सिर्फ 2 हफ्ते में ठीक किया जा सकता है। दवाइयों से ठीक किया जा सकता है तो क्यों ना इसके बारे में पता करें। ऐसे में आपको जल्दी से जल्दी गैस्ट्राइटिस की वजह पता करना होगा जब तक आप कारण पता नहीं करेंगे तब तक आपके लक्षण नहीं जाएंगे। सिर्फ दवाई खाने से गैस की समस्या खत्म नहीं होगी। डाइट, एक्सरसाइज, प्रीबायोटिक प्रोबायोटिक को अपनी डाइट में रखना है और फिर इस टेस्ट को करवाना बेहद जरूरी है।
अगर आपको भी पेट में बार-बार गैस्ट्राइटिस की समस्या हो रही है तो आपको डॉक्टर की सलाह माननी चाहिए।






