Golgappa: जीभ के चटकारे लेने के चक्कर में हम गोलगप्पे को चाव से खाते हैं। इस दौरान हम इस चीज का भी ख्याल नहीं रखते हैं कि आखिर कब और कहां आप गोलगप्पे का सेवन कर रहे हैं लेकिन डॉक्टर प्रियंका सेहरावत ने लेटेस्ट वीडियो में गोलगप्पा खाने से पहले 2 दफा सोने के लिए कहा है। यह सच है कि बाहर का खाना खाने के लिए अक्सर डॉक्टर मना करते हैं और इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया जाता है लेकिन गोलगप्पे में एक ऐसे पानी का इस्तेमाल होता है जो आपके लीवर फेल होने तक की वजह बन सकती है।
Golgappa खाने से हो सकता है गट इंफेक्शन
वीडियो में डॉक्टर प्रियंका कहती हैं की गोलगप्पे का पानी साफ नहीं होता है। इसमें दूषित पानी का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें काफी बैक्टीरिया और वायरस होते हैं। हेपेटाइटिस के बारे में शायद आपको पता हो कि यह पीलिया जौंडिस करता है लेकिन हेपेटाइटिस ए वायरस ऐसा है जो दूषित पानी या खाने से फैलता है और यह आपकी गट में इन्फेक्शन करता है।
लिवर फेल होने का भी है गोलगप्पे से खतरा
गोलगप्पे को लेकर सचेत करते हुए डॉक्टर कहती है कि हेपेटाइटिस ए बच्चों में सेल्फ लिमिटिंग होता है जिसकी वजह से ज्यादा परेशानी नहीं होती है लेकिन बड़े लोगों में लिवर फैलियर की वजह बन सकती है। इस बात का ध्यान रखें कि बाहर का खाना खाने से बचें। इसमें दूषित पानी का इस्तेमाल किया जाता है।
किन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज
अगर कभी भी पेट में दर्द है इन्फेक्शन जैसा लग रहा है लूज मोशन हो रहे हैं। आंखों का पीलापन आ रहा है। यूरिन पीला हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना है क्योंकि यह बड़ी परेशानी की वजह बन सकती है। ऐसे में अगर आप भी बाहर गोलगप्पा खा रहे हैं तो आपको तुरंत ही सावधान होने की जरूरत है क्योंकि हेपेटाइटिस ए सबसे ज्यादा दूषित पानी में ही पाया जाता है जो आपके लिवर के लिए खतरे की घंटी है।
Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।






