Home लाइफ़स्टाइल Headache: सिरदर्द के साथ इन 5 रेड फ्लैग को नजरअंदाज करने से...

Headache: सिरदर्द के साथ इन 5 रेड फ्लैग को नजरअंदाज करने से ब्रेन पर आ सकती बात, जाने डॉक्टर की वार्निंग

Headache: हेडेक के ये 5 रेड सिग्नल्स होते हैं जो निश्चित तौर पर आपको इग्नोर नहीं करनी चाहिए और बिना देर किए न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। आइए जानते हैं क्या कहती हैं इस बारे में डॉक्टर प्रियंका।

Headache
Photo Credit- Screen Grab From Instagram

Headache: सिरदर्द या हेडेक जिससे अक्सर कई लोग परेशान रहते हैं लेकिन इसे आम तौर पर हल्के में लेने की गलती भी करते हैं। आपको Headache कहां और किस स्थिति में हो रहा है यह इस बात पर निर्भर करता है कि कहीं यह आपके लिए रेड फ्लैग तो नहीं है। क्या आपको इससे सावधान होने की जरूरत है। अगर आपको हेडेक है और इसमें 5 चीज नजर आ रही है तो आपको घर बैठने से परेशानी पड़ सकती है। AIIMS से पढ़ी एमबीबीएस डॉक्टर प्रियंका सेहरावत ने वीडियो शेयर कर लोगों को न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करने की सलाह दी है।

Headache के टाइप में बदलाव

डॉक्टर का कहना है कि अगर आपको बहुत लंबे समय से सिर में दर्द हो रहा था लेकिन ठीक हो जा रहा था। अचानक इसमें बदलाव आ गया है अब यह पूरे सिर में दर्द होने लगा है या उल्टी आ रही है। ऐसे में बिना देर किए डॉक्टर से जरूर मिले।

विजन में परेशानी या कान बजना

आपकी दृष्टि में कोई समस्या या फिर कान से कुछ आवाज आना आपके ब्रेन से कनेक्ट हो सकता है। अगर आपको देखने में समस्या हो रही है और डबल विजन आ रहा है। धुंधला बना है या फिर साइड में पर्दे की तरह दिखना बंद हो गया है तो आपको न्यूरोलॉजिस्ट से मिलना जरूरी है।

बुखार के साथ हेडेक

बुखार के साथ सर में दर्द हो रहा है या गर्दन में जकड़न हो रही है और उल्टी आ रही है। यह ब्रेन के किसी पार्ट में इन्फेक्शन या प्रेशर बनने वाली स्थिति में ये लक्षण आते हैं। ऐसे में न्यूरोलॉजिस्ट से बिना देर किए दिखाएं।

उम्र के साथ सिरदर्द में बदलाव

50 साल की उम्र के बाद अगर आपको अचानक से कोई अलग सा दर्द हो रहा है तो ऐसे में भी इसे इग्नोर करने की गलती ना करें। बढ़ती उम्र के साथ अगर Headache में कोई बदलाव आया है तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

हेडेक के साथ कमजोरी

अगर आपको सिरदर्द होने के साथ-साथ वीकनेस हो रहा है या सुन्नपन हो रहा है। इस दौरान आपको चलने में दिक्कत हो रही है। आप अपना बैलेंस बनाकर नहीं रख पा रहे हैं तो यह भी ब्रेन में कुछ परेशानी की वजह बन सकती है। इसकी वजह से भी आपको हेडेक हो सकता है।

Exit mobile version