Tuesday, May 20, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलHealthy Liver: क्या खतरे में है लेट नाइट काम करने वाले लोगों...

Healthy Liver: क्या खतरे में है लेट नाइट काम करने वाले लोगों का लिवर? Dr. Sarin ने बताया कैसे रखें ख्याल

Date:

Related stories

Health Tips: लौंग का पानी पीने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, फायदे के साथ-साथ हो सकता है नुकसान!

लौंग का पानी शरीर में कई तरह के रोगों को खत्म करता है लेकिन इसका सेवन भी बड़ी सावधानी के साथ में करना चाहिए।

Healthy Liver: लिवर को हेल्दी रखने के लिए यह जरूरी है कि आप रात को नींद जरूर ले। या हम नहीं बल्कि डॉक्टर शिव कुमार सरीन का भी कहना है लेकिन देर रात तक जागने वाले लिवर को कैसे ठीक करें। जो लेट नाइट काम करते हैं उनका Liver खतरे में है। कैसे उनका लिवर ठीक रहेगा। इस बारे में शुभंकर मिश्रा के साथ इंटरव्यू में लिवर स्पेशलिस्ट डॉक्टर शिव कुमार सरीन ने खुलासे किए जो निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। खासकर देर रात जाकर काम करने वाले लोग जानें क्या है Healthy Liver टिप्स।

हेल्दी लिवर के लिए इस आदत को बदल ले आप

डॉक्टर सरीन से सवाल किया जाता है कि जो रात को नाइट ड्यूटी करते हैं या रात को काम करते हैं। वह अपना Liver कैसे फिट रख सकते हैं। डॉक्टर शिव कुमार सरीन कहते हैं कि इसमें दो चीज याद रखना बेहद जरूरी है। सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले खाना खाने से बचें। आप रात भर काम कर सकते हैं, आप रात में गर्म पानी पी ले सकते हैं। नींबू की शिकंजी पी सकते हैं लेकिन रात में खाना आपके लिए नहीं है।इससे आपकी जिंदगी में कोई अंतर नहीं पड़ेगा। एक आदत बन जाएगी और आप खाने के बाद 12 घंटे तक काम कर सकते हैं।

Healthy Liver के लिए भी हेवी मील ले सकते हैं आप

डॉ शिवकुमार शर्मा बताते हैं कि लिवर को ठीक रखने के लिए अगर आप इस टिप्स को फॉलो कर लेते हैं तो निश्चित तौर पर आपको असर देखने को मिलेगा। चाहे आप रात भर कितना ही काम क्यों न कर ले। डॉक्टर कहते हैं कि आप शाम के 6-7 बजे के आसपास हेवी मिल भी ले सकते हैं जो आपको डाइजेस्ट हो सके और इसके बाद आपको खाने से दूरी बनाकर रखनी होगी।

डिनर रूटीन में इस एक चीज को फॉलो करने के बाद आपको Liver की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अपनी लाइफस्टाइल में इस सिंपल से बदलाव के बाद आप इसका असर देख सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories