Home लाइफ़स्टाइल Heart Patient के लिए केवल Non Vegetarian ही नहीं ये vegetarian खाना...

Heart Patient के लिए केवल Non Vegetarian ही नहीं ये vegetarian खाना भी है जहर! जाने एक्सपर्ट एडवाइस में क्या कहते है डॉक्टर

हार्ट पेशेंट भूल कर भी ना खाए ये साकाहारी भोजन। हार्ट पोशेंट के लिए जहरीला है ये वेज खाना। एक्सपर्ट एडवाइस में जाने क्या कहते है डॉक्टर

Heart Patient
Heart Patient

Heart Patient: बदलते समय के साथ लोगो के खान पान मे भारी बदलाव देखा गया है। जहाँ एक तरफ लोगो के खान पान में भारी बदलाव देखा जा रहा है वही दूसरी तरफ लोगो के बीच हार्ट अटैक की संभावना बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में लोगो के बीच अक्सर ये दुविधा बनी रहती है कि हार्ट पेशेंट के लिए किस तरीके का खान पान एक बेहतर विकल्प है। आम तौर पर लोगो को ये मालूम होता है कि हार्ट पेशेंट को Non Vegetarian खाने से दूरी रखनी चाहीृिए। लेकिन क्या आप जानते है कि केवल नॉन वेज ही नही बल्कि vegetarian में भी कुछ खान पान ऐसे होते है जो Heart Patient के लिए जहर का काम करता है।

डॉ रमाकांत पंडा ने हार्ट पेशेंट के खान पान पर कही ये बड़ी बात

हार्ट सर्जन डॉ रमाकांत पंडा के अनुसार हार्ट पेशेंट को ना केवल Non Vegetarian खाने से परहेज़ करना चाहिए बल्कि कुछ वेज खानो से भी दूरी बनानू चाहिए। जानकारी के लिए बता दे कि एक पॉडकास्ट के दौरान जब डॉ रमाकांत पंडा से पूछा गया कि Heart Patient के लिए वेज और नॉन वेज में से क्या है बेहतर तो जवाब में डॉ रमाकांत ने बताया कि नॉन वेज तो हार्ट पेशेंट के लिए खराब है ही मगर कुछ Vegetarian खाने भी ऐसे होते है जो हार्ट पेशेंट को काफी नुकसान पहुँचाते है। भोजन के बारे में बताते हुए डॉ ने कहा कि गुजराती और मारवाड़ी खान पान से हार्ट पेेशेंट को काफी खतरा हो सकता है।

Watch This Video

Heart Patient को ध्यान रखनी चाहिए ये बात

इसके अलावा डॉ रमाकांत ने बताया कि आम तौर पर ये देखा जा सकता है कि Vegetarian खाने वाले जानवरों में दिल संबंधित बीमारीयां नही होती है। वही शेर और कुत्ते जैसे मांस खाने वाले जानवरो में दिल की बीमारियां देखी गई है। इसके अलावा डॉ ने बताया कि सही तरीके से बना साकाहारी भोजन ही Heart Patient के लिए ठीक होता है। अगर साकाहारी बोजन में अधिक मात्रा में तेल और मीठे का इस्तेमाल किया जाए तो ये Non Vegetarian खाने से भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है।

Exit mobile version