HFMD Virus: एचएफएमडी वायरस आजकल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम जैसी जगहों पर बच्चों के पेरेंट्स के लिए एक चिंता का विषय बना है। इसकी वजह से छोटे बच्चे प्रभावित हो रहे है हालांकि आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि हैंड फुट माउथ डिजीज के लिए कोई भी विशेष ट्रीटमेंट मौजूद नहीं है। इस बारे में एम्स की पढ़ी हुई एमबीबीएस डॉक्टर प्रियंका सेहरावत ने वीडियो जारी कर लोगों को खास जानकारी दी है। यह आपके लिए भी मददगार साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे अपने बच्चों का करें बचाव और क्या है इसके लिए ट्रीटमेंट जो आप फॉलो कर सकते हैं।
HFMD Virus क्या है जो बच्चों को करता प्रभावित
प्रियंका बताती है कि पिछले दो से तीन हफ्ते में हैंड फुट माउथ डिजीज बहुत ज्यादा फैल रहा है और नाम से साफ पता चलता है कि यह बीमारी हाथ पैर और मुंह को प्रभावित करता है। यह एक वायरल बीमारी है लेकिन यह आम नहीं है। Coxsackie और इंटेरोवायरस है जो बच्चों में ज्यादा इन्फेक्शन करता है।
इन 2 तरीके से फैल सकते हैं एचएफएमडी वायरस
एक बच्चे से दूसरे बच्चे में फैलने के दो तरीके होते हैं।
हवा में फैलते हैं एचएफएमडी वायरस
पहले रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट्स जब बच्चा छींकता है खांसता है या उसके लार में वह वायरस होते हैं जो हवा में फैलते हैं और दूसरा बच्चा अगर उसे सांस में लेता है तो यह उसमें ट्रांसफर हो जाता है।
सतह पर भी फैल सकती है हैंड फुट माउथ डिजीज
दरवाजे के हैंडल्स, गंदे टॉवल्स या रुमाल, डेस्क, टेबल सर्फेस को अगर कोई इनफेक्टेड बच्चा छूआ है या उस पर लार होता है तो उससे भी ट्रांसमिशन होने के चांस होते हैं।
क्या होते हैं हैंड फुट माउथ डिजीज के लक्षण
हैंड फुट माउथ डिजीज यानी एचएफएमडी के सिंपटम्स की बात करें तो डॉक्टर के मुताबिक बच्चों में फीवर होना, खाना निगलते समय दर्द आना, बच्चों के मुंह के अंदर ऊपर छोटे-छोटे रेसेज बन जाना, डॉट बन जाना, अल्सर के साथ जीभ पर सफेद परत होना, हाथ और पैर के तलवे में रेसेज दिख सकते हैं। बुखार शुरू होने के बाद एक हफ्ते तक आपको इस पर पूरी ध्यान देने की जरूरत है
एचएफएमडी वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए क्या करना चाहिए
एचएफएमडी वायरस में बच्चों के सीधे संपर्क से जहां तक हो सके बचें
किसी भी बच्चे को बुखार है, खांसी है, जुखाम या गले में दर्द हो रहा है तो बाकी बच्चों के पास ना भेजें।
हैंड हाइजीन एचएफएमडी वायरस में जरूरी
बच्चों को हैंड हाइजीन सिखाना जरूरी है। 20 से 30 सेकंड तक हैंड वॉश करना बताएं ताकि अपनी साफ सफाई का ध्यान रखें।
सफाई का खास ख्याल रखना एचएफएमडी वायरस में जरूरी
सभी चीज जो बच्चे हर दिन छूते हैं जैसे खिलौने, टेबल डेस्क उन सभी की सफाई करना भी एचएफएमडी वायरस को रोक सकता है।
क्या है हैंड फुट माउथ डिजीज में इलाज
- डॉ प्रियंका ने ट्रीटमेंट को लेकर कहा कि इसके लिए एंटीवायरस नहीं है यानी इसका कोई भी इलाज नहीं है।
- बच्चे को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है।
- रेस्ट लेना जरूरी है।
- बाकी बच्चों के कांटेक्ट में आने से बचाना है जब तक कि लक्षण ना हट जाए।
- बच्चों को कोई भी गरम या मसालेदार चीज देने से बचें।
- सपोर्टेड ट्रीटमेंट आप ले सकते हैं और कोई भी सिंप्टम्स आने पर आप अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।