Monday, March 17, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलHoli 2025: ऑयली और ड्राई स्किन होने के बावजूद टेंशन फ्री होकर...

Holi 2025: ऑयली और ड्राई स्किन होने के बावजूद टेंशन फ्री होकर खेलें रंग! एक्सपर्ट से जानिए प्रभावी Skin Care Tips

Date:

Related stories

Holi 2025: रंगों के त्योहार होली को लेकर एक गजब उत्साह लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। इस त्यौहार को लेकर हर तरफ जुनून देखा जा रहा है और लोगों के बीच उत्साह की कोई कमी नहीं है। हमारे आसपास कई लोग ऐसे मौजूद हैं जो Holi खेलना खूब पसंद करते हैं और इस दौरान अपनी Skin Care करना भूल जाते हैं। ऐसे में कई दफा ऐसा होता है जब केमिकल से युक्त रंग आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक साबित होता है। यह आपकी स्किन पर साइड इफेक्ट्स डालते हैं। एक्सपर्ट से जानिए कैसे ऑयली और ड्राई स्किन का ख्याल रख सकते हैं।

Holi 2025 पर ये है ड्राई Skin Care टिप्स

एक्सपर्ट की माने तो होली के दौरान त्वचा के विशेष देखभाल के लिए स्टेप शामिल है जिसमें क्लींजिंग मॉइश्चराइजिंग और सनस्क्रीन का विशेष महत्व है। ड्राई स्किन वाले लोगों को क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए जो फेस वॉश के लिए एक अल्टरनेटिव ऑप्शन है। क्रीम बेस वाले मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा।

ऑयली स्किन के लिए Holi 2025 टिप्स

वहीं एक्सपर्ट के मुताबिक ऑइली स्किन वाले लोगों को चेहरे की सफाई के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए और जेल आधारित मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन से आप स्किन को होली के रंग से बचा सकते हैं। इस बात का खास ख्याल रखें कि Skin Care के लिए मॉइश्चराइजर लगा ले ताकि चेहरे से रंग आसानी से उतर जाए।

एक्सपर्ट अप्रूव है होली 2025 के लिए यह स्किन केयर टिप्स

Holi 2025 के दौरान स्किन पर फेस वॉश और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि उनका मॉइश्चराइजर का प्रकार क्या है क्योंकि एक्सपर्ट के मुताबिक ऑयली स्किन वाले जेल मॉइश्चराइजर से अपनी स्किन की सुरक्षा कर सकते है। ड्राई स्किन के लोगों के लिए क्रीम बेस मॉइश्चराइजर विकल्प है। अगर आप भी चाहते हैं की होली के दौरान आपकी स्किन पर चमक और दमक बरकरार रहे तो आप रंगो के इस त्यौहार पर स्किन केयर का यह टिप्स जरूर याद रखें जो एक्सपर्ट अप्रूव है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories