Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंJaya Kishori: तामझाम या…? कथावाचक जया किशोरी ने खोला युवाओं की सफलता...

Jaya Kishori: तामझाम या…? कथावाचक जया किशोरी ने खोला युवाओं की सफलता का राज! उपदेश सुन खुल जाएंगी आंखें

Date:

Related stories

इस iphone की दीवानी हैं मशहूर कथावाचक जया किशोरी, फीचर्स देख यूजर्स का ललचा गया दिल

iphone 14: मशहूर कथावाचक जया किशोरी दुनियभर में अपनी...

Jaya Kishori: सोशल मीडिया पर जया किशोरी का नाम खूब सुर्खियों में रहता है। जया किशोरी एक ‘हिंदू कथावाचक’ हैं, जो पौराणिक कथाओं और प्रभु कृष्ण की लीलाओं का गान करती हैं। जया किशोरी (Jaya Kishori) के उपदेश सुनने देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग उनके दरबार में जाते हैं। जया किशोरी के उपदेश सोशल मीडिया (Social Media) के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी खूब ख्याति बटोरते हैं। जया किशोरी महिला, पुरुष, बुजुर्ग व युवाओं के लिए बेहद अच्छी-अच्छी बातें कहती हैं जिस पर अमल कर लोग सुखद जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जया किशोरी के उपदेश का एक अंश तेजी से वायरल है जिसमें वो युवाओं के नाम खास संदेश जारी करती नजर आ रही हैं। ये संदेश युवाओं की सफलता-असफलता से जुड़ा है। जया किशोरी (Motivational Speaker) द्वारा दिए गए इस उपदेश को सुनकर युवाओं की आंखें खुल सकती हैं और वे सही दिशा में प्रयास कर अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं।

Jaya Kishori का संदेश सुन खुल जाएंगी युवाओं की आंखें

कथावाचक जया किशोरी युवाओं को संबोधित करते हुए कहती हैं कि जब भी आप कोई डिग्री या रास्ता चुन रहे हों तो ये सोचकर मत चुनिए कि सफल होने के बाद जीवन कैसा होगा? ऐसा इसलिए है क्योंकि अक्सर लोग किसी सफल व्यक्ति को देख अपना रास्ता चुन लेते हैं और उसके तामझाम से प्रभावित होते हैं। लोगों के मन में ये बात आती है कि सफल व्यक्ति अपनी जीवन अच्छे से व्यतीत कर रहा है तो हम भी इस डिग्री या रास्ते के सहारे सफलता की सीढ़ी चढ़ जाएंगे।

जया किशोरी (Jaya Kishori Motivational Speech) कहती हैं कि लोग तामझाम तो देख लेते हैं लेकिन उस सफल व्यक्ति के संघर्ष को नजरअंदाज करते हैं। इसके बाद जब उनके सामने संघर्ष आता है तो मैदान छोड़ भाग खड़े होते हैं। ऐसे में अगर युवा वर्ग किसी एक रास्ते को चुनता है तो इसके लिए उसे अपना सर्वस्व न्योछावर करने की क्षमता विकसित करनी होगी और संघर्ष का रास्ता चुनना होगा। इसी के सहारे सफलता की सीढ़ी चढ़ी जा सकती है और भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है।

जानें किससे दोस्ती करें युवा?

जया किशोरी (Jaya Kishori) ने युवाओं को ये भी बताया है कि दोस्त किसे बनाएं? किससे दोस्ती करें? जया किशोरी कहती हैं कि दोस्त अच्छे बनाओ। अच्छे का अर्थ है कि आपकी मानसिकता मिलती-जुलती हो। आदते भले ही भिन्न हों, लेकिन मानसिकता मिलनी चाहिए। ऐसी मित्रता हो तो युवा सफलता की राह पर अवश्यक चल सकेगा। उनका कहना है कि मानसिकता की भिन्नता दो लोगों को एक साथ कभी नहीं चलने देती है। ऐसे में आदतें चाहें जैसी हो, समान मानसिकता वाले लोगों से ही मित्रता करनी चाहिए।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories