Saturday, April 26, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलक्या सच में Kamagra वियाग्रा का बेहतर विकल्प? जाने क्या हैं एक्सपर्ट्स...

क्या सच में Kamagra वियाग्रा का बेहतर विकल्प? जाने क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय, साइड इफेक्ट्स और इस्तेमाल करने का सही तरीका

Date:

Related stories

Kamagra: पुरुष इरेक्टाइल फंक्शन को बूस्ट करने के लिए बिना एक्सपर्ट की सलाह की दवाई लेने के लिए पहुंच जाते है। प्राकृतिक तौर पर इंटिमेसी प्रॉब्लम के लिए डॉक्टर से बिना सलाह अगर आप भी Kamagra या इसके विकल्प को ढूंढ रहे हैं? यहां आपको सावधान होने की जरूरत है। इस लिस्ट में Viagra का भी नाम शामिल है। इस बारे में एक्सपर्ट से जरूर जाने कि आखिर इसके साइड इफेक्ट्स क्या होते हैं और इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन और इंटिमेसी परेशानियों से निजात पाने के लिए अगर सीधे आप दवाई पर उतर रहे हैं तो आपको एक्सपर्ट की राय जरूर लेनी चाहिए।

आखिर क्या है कैमैग्रा का इस्तेमाल

Credit- myUpchar Medicine

जहां तक बात करें Kamagra की तो भारत में इसे ड्रग घोषित किया गया है। कई और देश में भी इस पर प्रतिबंध लगाया गया है। अगर बात कैमैग्रा की करें तो इसका उपयोग इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए किया जाता है। दवाई पुरुषों के ब्लड वेसल्स की मांसपेशियों को आराम देता है जिसकी वजह से इंटिमेसी के दौरान उन्हें कोई भी परेशानी नहीं होती है।

Kamagra के ओवरडोज को लेकर हो जाएं सावधान

माय उपचार मेडिसिन से जारी वीडियो में एक्सपर्ट बताते हैं कि डोज के तौर पर अधिकांश मरीजों को 50 एमजी टैबलेट डॉक्टर की तरफ से दिया जाता है। इंटिमेट होने से एक घंटा पहले यह डॉक्टरी सलाह अनुसार की जानी चाहिए। बता दें कि डोज से ज्यादा ED मेडिसिन लेने पर आपको तुरंत डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए।

ED Medicine कैमैग्रा के साइड इफेक्ट

अगर बात करें Kamagra के साइड इफेक्ट की तो इसकी वजह से सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, कमर दर्द, चक्कर आना, अपच की समस्या आपको झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में कैमैग्रा का इस्तेमाल निश्चित तौर पर आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

Kamagra को लेकर बरतें ये सावधानी

कैमैग्रा को लेकर सावधानियों की अगर बात करें तो अगर इरेक्टाइल 4 घंटे या उससे अधिक रहता है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करनी जरूरी होती है। लॉ बीपी, लिवर रोग, हृदय रोग है तो इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें। अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो लेने से पहले सावधानी बरतें। एक्सपर्ट इस बारे में बताते हैं कि अगर Kamagra स्टोर में नहीं मिल रहा है तो आप इसके लिए विकल्प के तौर पर वियाग्रा ले सकते हैं।

ईडी मेडिसिन Viagra को लेकर क्या है एक्सपर्ट की सलाह

वहीं बात करें वियाग्रा के इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट इसे लेकर भी सलाह देते हैं। डॉक्टर वी गुप्ता ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि Viagra का इस्तेमाल करने से पहले ये सावधानियां जरूर बरतें।

ब्लड प्रेशर की जांच है जरूर

अगर आप कैमैग्रा के विकल्प के तौर पर वियाग्रा ले रहे हैं तो ब्लड प्रेशर जांच करना बेहद जरूरी है। जहां कैमैग्रा को लेकर लो बीपी वाले मरीज को सावधान होने की सलाह दी गई। वहीं Viagra से हाई बीपी वाले मरीज दूरी बनाकर रखें।

एलर्जी में ना करें सेवन

डॉक्टर की माने तो अगर आपको किसी भी दवाई से एलर्जी है तो वियाग्रा का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकते हैं।

अल्कोहल से दूरी बना ले

अगर आप शराब पीने के आदी है तो आपको इस दवा से सेवन से सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इसकी वजह से आप पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

फैटी फूड से दूरी बनाएं

एक्सपर्ट के अनुसार Viagra खाली पेट ली जाती है। अगर आप बहुत ज्यादा खाना खा रखे हैं तो ना ले क्योंकि ये काम नहीं करेगी। बिना खाना खाए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि खाने के बाद इसका असर देरी से हो सकता है या फिर प्रभाव नहीं होगा।

Kamagra vs Viagra बेहतर विकल्प को लेकर जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

अगर डॉक्टर की माने तो ED मेडिसिन के इस्तेमाल करने से पहले सावधानी की सलाह दी गई। एक्सपर्ट के मुताबिक इसे बिना डॉक्टर की सलाह से लेने से परहेज करने की सलाह देते हैं। इसके अलावा किडनी, लिवर की बीमारी या पेट संबंधित परेशानी वाले लोग इससे सावधान रहे और एक्सपर्ट की सलाह माने।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories