सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमलाइफ़स्टाइलशॉकिंग! आइब्रो को खूबसूरत बनाने के चक्कर में लिवर को ना करें...

शॉकिंग! आइब्रो को खूबसूरत बनाने के चक्कर में लिवर को ना करें अनदेखा, पार्लर जानें से पहले बरतें ये सावधानियां

Date:

Related stories

Liver Health: थ्रेडिंग बनाना और Eyebrows को खूबसूरत लुक देने के लिए लड़कियां पार्लर में खूब पैसे खर्च करती हैं। सिर्फ आइब्रो बनवाने से आपका लुक बदल जाता है लेकिन हाल ही में Threading बनाने को लेकर जो बातें सामने आई वह आपको हैरान कर सकती है। यहां तक कहा जाने लगा कि इसकी वजह से आपकी Liver Health पर आफत आ सकती है। हालांकि डॉक्टर द्वारा कही गई बातें आपको हैरान कर सकती है । ऐसे में कहीं आपके लवर को सिर्फ थ्रेडिंग बनाने के चक्कर में परेशानी नहीं हो रही है। इससे पहले आइए जानते हैं पार्लर जाने से पहले कैसे आप अपने लिवर हेल्थ का रखें ख्याल।

थ्रेडिंग के चक्कर में Liver Health पर मुसीबत

दरअसल सोशल मीडिया पर एक खबर काफी वायरल हुई जिसमें यह कहा जाने लगा है कि एक डॉक्टर के मुताबिक एक महिला 28 साल की उम्र में अपनी लिवर फल होने के की कगार पर थी। अदितिज धमीजा ने कहा अगर आप पार्लर में ज्यादा Eyebrows बनवाने के लिए जाते हैं तो सावधान हो जाइए। एक लड़की आइब्रो बनाने गई थी और लिवर फेल करवा कर आ गई। जब लड़की को थकान, मतली और आंखों में पीलापन जैसी कई समस्याएं होने लगी तब वह अस्पताल आई जहां यह पता चला कि उसका लिवर काम करना बंद कर रहा है। चौका देने वाली बात यह है कि ना तो वह शराब का सेवन करती थी और ना ही यह किसी दवाई का साइड इफेक्ट था।

कब Threading के समय रहे सावधान

हालांकि अगर इस बारे में डॉक्टर की राय की बात करें तो यह दावा वाकई हैरान कर देने वाला है लेकिन इसका सीधा कनेक्शन लिवर हेल्थ से नहीं है। जी हां, थ्रेडिंग का डायरेक्ट कनेक्शन लवर से नहीं है लेकिन बार-बार बनवाने के लिए अगर एक ही थ्रेड का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी वजह से आपकी स्किन पर छोटे-छोटे कट लग रहे हैं तो यह कहीं ना कहीं हेपेटाइटिस बी या सी की वजह बन सकती है और वह आपके ब्लड में प्रवेश कर सकता है।

कैसे थ्रेडिंग करवाते समय रखें ध्यान

वहीं जुपिटर अस्पताल मुंबई के इंटरनल मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ अमित सराफ इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बताते हैं कि Threading लिवर फेल होने की वजह नहीं है लेकिन इस दौरान आपको साफ सफाई का खास ख्याल रखना होगा। हेपेटाइटिस बी और सी ब्लड में घुसकर इंफेक्शन फैला सकता है जिसकी वजह से Liver Health को खतरा है। थ्रेडिंग के दौरान आने वाले कट और खरोच जिससे ब्लड निकल रहे हैं वह इस बीमारी की वजह बन सकती है।

हल्की सी गलती भी लिवर हेल्थ के लिए है भयावह

ऐसे में अगर आप आइब्रो बनवाने के लिए जा रही है तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आप जहां जा रहे हैं वह प्रोफेशनल पार्लर हो और सस्ते के चक्कर में आप मुसीबत मोल ना ले। इस बात का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि आप जिस धागे से Eyebrows बनवा रही है वह नया हो और इस्तेमाल किए गए धागे आपके लिए मुसीबत बन सकती है। जहां आप बैठी हैं वहां साफ रखें और सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें। अगर कोई कट या फिर घाव थ्रेडिंग के दौरान लगता है तो इस इन्फेक्शन को रोकने के लिए आप जल्द से जल्द इसका इलाज करें।

यह आर्टिकल /वेब स्टोरी केवल सामान्य जानकारी और जागरूकता के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। इसमें दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सुझाव या उपाय किसी पेशेवर डॉक्टर या विशेषज्ञ का नहीं हैं। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या, दवा या इलाज शुरू करने से पहले योग्य चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। DNP India Hindi इसमें दी गई जानकारी के उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories