सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमलाइफ़स्टाइलMounjaro: Weight Loss के जुनून में रिस्क में डाल रहे आप सेहत...

Mounjaro: Weight Loss के जुनून में रिस्क में डाल रहे आप सेहत और खूबसूरती! लेने से पहले एक्सपर्ट से जानें साइड इफेक्ट्स और वार्निंग

Date:

Related stories

Mounjaro: अगर लेटेस्ट ट्रेंड की बात करें तो निश्चित तौर पर वेट लॉस के लिए यंग जनरेशन वो हर चीज करने के लिए तैयार रहते हैं जिससे वह स्लिम बॉडी पा सके। इसके लिए कभी कभार वे डॉक्टरी सलाह के बिना भी इसे लेते हैं। वहीं इस सबके बीच भारत में बढ़ रहे वजन से परेशान लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है क्योंकि विदेशी दवा मौनजारो को बहुत जल्द भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा और यह उपलब्ध होगा। हालांकि इस सबसे हटके Mounjaro के साइड इफेक्ट को लेकर क्या आप जानते हैं एक्सपर्ट की सलाह क्या है।

मौनजारो से Weight Loss के चक्कर में हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स

हालांकि Mounjaro के साइड इफेक्ट्स को लेकर बात करें तो Dr. Ryan ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में बताया कि इसकी वजह से साइड इफेक्ट्स में Nousea, वोमिटिंग, लूज मोशन, डायरिया और कब्ज की समस्या आपको झेलनी पड़ सकती है। इसके अलावा एक्सपर्ट यह भी बताते हैं कि 10 से 15% लोगों में Nousea सबसे आम साइड इफेक्ट देखा जाता है।

मौनजारो से झेलने पड़ सकते हैं ये नुकसान

इसके अलावा मुंबई की कॉस्मेटिक सर्जन डॉ देवयानी का कहना है कि कि अगर आप Mounjaro को डाक्टरी सलाह और एक्सपर्ट के निर्देशन में ले रहे तब यह आपके लिए कारगर है। अगर आप ट्रेंड को फॉलो करने और वीकेंड क्रेज के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह आपके लिए खतरे की घंटी भी हो सकती है। इसकी वजह से तेजी से वजन घटना और स्किन लूज होने के साथ-साथ कई और साइड इफेक्ट देखने पड़ सकते हैं।

Weight Loss में मौनजारो का किस तरह से करें सेवन

Mounjaro की बात करें तो भारतीय बाजार में भले ही यह अब उपलब्ध होने वाला है लेकिन ब्रिटेन, यूरोप और अमेरिका में लोगों के बीच से काफी पहले से इसे इस्तेमाल किया जाता है। एली लिली ने टिरज़ेपेटाइड कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च किया है और इसे वैक्सीन के तौर पर लोगों को लगाया जाएगा। वेट लॉस के शौकीन लोगों को अगर लगता है कि सिर्फ इस वैक्सीन के सेवन से सारी चीज खत्म हो जाएगी तो आप गलत हैं। दरअसल इसका पूरा फायदा तब मिलेगा जब आप काम कैलोरी के फूड्स और एक्सरसाइज को अपनी रूटीन में शामिल करते हैं।

मौनजारो से Weight Loss के लिए कितना पड़ेगा खर्चा

इसके अलावा इस दवा की कीमत 2.5 मिलीग्राम की 3500 रुपये बताई जा रही है तो इसके अलावा 5 मिलीग्राम 4375 रुपये में मिलेंगे। एक महीने के कोर्स के लिए आपको 14000 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि आप अपने शरीर के 20% फैट्स को इससे कम कर सकते हैं। विदेश में यह दवा ट्रेंड में रहता है।

ऐसे में अगर आप भी वेट लॉस के लिए मौनजारोको लेने की सोच रहे हैं तो एक्सपर्ट से जरूर सलाह ले सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories