सोमवार, दिसम्बर 15, 2025
होमलाइफ़स्टाइलNail Extension करवाने से क्या कैंसर का है रिस्क, जानिए पीरियड से...

Nail Extension करवाने से क्या कैंसर का है रिस्क, जानिए पीरियड से लेकर ब्रेस्ट तक पर कैसे पड़ता है खतरनाक असर

Date:

Related stories

Nail Extension: नेल एक्सटेंशन आजकल काफी ट्रेंड में है। जहां महिलाएं अपने हाथों को और भी खूबसूरत दिखाने के लिए इसका बिना सोचे समझे इस्तेमाल कर रही हैं। हालांकि इस सब के बीच एक सुनी सुनाई बातें यह है कि क्या यह कैंसर की वजह बन सकती है। अगर आप भी किसी से यह सुने हैं तो इसे लेकर एक्सपर्ट ने पूरी जानकारी दी है। शुभांकर मिश्रा के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए डॉक्टर ने बताया कि आखिर क्या है इसे लेकर डॉक्टर तरंग कृष्ण की राय जो आपको हैरान कर सकता है। यह निश्चित तौर पर उन महिलाओं के लिए जरूरी है जो नेल एक्सटेंशन करवाती हैं।

Nail Extension कब हो सकता है खतरनाक

दरअसल शुभंकर मिश्रा डॉ तरंग से पूछते हैं कि महिलाओं में आजकल काफी ट्रेंड चला है नेल कलर करवाने का एक्सटेंशंस लगवाने का। क्या यह कैंसर की तरफ बढ़ता कदम हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर जवाब देते हैं कि अगर जिंदगी में आपको फैशन के लिए कभी कभार करना है तो यह ठीक है लेकिन अगर आप लगातार यह करवा रहे हैं और यूवी लाइट्स में आप अपना नेल्स डालते हैं। उसी हाथ से आप अपना खाना खा रहे हैं। वही केमिकल आप बार-बार खा रहे हैं। डॉक्टर की माने तो आपको इस बात का अंदाजा नहीं होता है लेकिन यह काफी हानिकारक होता है।

क्या हो सकता है नेल एक्सटेंशन के चौंकाने वाले साइड इफेक्ट्स

डॉक्टर यह भी कहते हैं कि नेल एक्सटेंशन लगवाने वाली महिलाएं जो अक्सर इसका इस्तेमाल करती हैं वह इस बात पर ध्यान दें कि आपका पीरियड चेंज होने लगता है। आपके बार-बार पीरियड्स इरेगुलर होने लगेंगे। आपके ब्रेस्ट में दर्द होने लगेगा और ब्रेस्ट हैवी लगने लगेगा क्योंकि आप जो केमिकल ले रहे हैं वह एंडोक्राइन डीसृप्टर होता है। एंडोक्राइन डीसृप्टर मतलब आपकी बॉडी के एंडोक्राइन सिस्टम जो हारमोंस मैनेज करता है। एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन लेवल्स को खराब कर रहे हैं।

ऐसे में नेल एक्सटेंशन को लेकर कहा जाता है कि स्किन कैंसर की वजह बन सकती है और ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है।

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories