रविवार, सितम्बर 28, 2025
होममनोरंजनNavaratri 2025: पीला रंग धारण करने से चौथे दिन मां कुष्मांडा भर...

Navaratri 2025: पीला रंग धारण करने से चौथे दिन मां कुष्मांडा भर देंगी झोली, जाह्नवी कपूर से लेकर श्रद्धा कपूर तक से हो सकती हैं प्रेरित

Date:

Related stories

Navaratri 2025: नवरात्रि के चौथे दिन कुष्मांडा माता की पूजा की जाती है और ऐसे में उन्हें खुश करने के लिए आप पीले रंग को धारण कर सकती हैं। जाह्नवी कपूर से लेकर श्रद्धा कपूर तक जिनके पास येलो का एक जबरदस्त कलेक्शन है। नवरात्रि 2025 के मौके पर आप पीले रंग को इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरफ फ्लॉन्ट करें जो देखकर निश्चित तौर पर हर कोई आपकी तारीफ करेंगे। आइए देखते हैं वह पांच आउटफिट जो येलो कलर में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस थी इंस्पिरेशन मिल सकती है। कहने में कोई शक नहीं है कि यह आपको स्टाइलिश और मॉडर्न दिखाने के लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।

जाह्नवी कपूर का यह कश्मीरी एंब्रायडरी साड़ी लुक

नवरात्रि 2025 के लिए जाह्नवी कपूर का यह कश्मीरी एंब्रायडरी येलो साड़ी परफेक्ट है जिसे आप बिना सोचे समझे फ्लॉन्ट कर सकती हैं। मनीष मल्होत्रा की यह डिजाइनर साड़ी की कॉपी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगी। यह देखने के बाद सब तारीफ करेंगे। सिंपल साड़ी को एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ जाह्नवी कपूर खास टच देती दिखी।

श्रद्धा कपूर का येलो लुक नवरात्रि के लिए बेस्ट

आप श्रद्धा कपूर की तरह येलो कलर में खूबसूरत नजर आ सकती हैं। चाहे तो नवरात्रि पर प्रिंटेड येलो साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ श्रद्धा कपूर स्टाइल में ट्राई कर सकती हैं जिसे देखकर सब आपके फैशन की तारीफ करेंगे। अगर आप कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो इसके साथ आप सिंपल मांग टीका को भी ट्राई कर सकती है जो हटके लुक देने के लिए बेस्ट है।

नवरात्रि 2025 पर रश्मिका मंदाना की तरह हो तैयार

रश्मिका मंदाना की तरह आप येलो कुर्ता सेट को भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं जो एंब्रॉयडरी वर्क में है। चंदेरी फैब्रिक में आपकी खूबसूरती से हर किसी को दिल जीत सकती है। यह देखने में जितना सिंपल है उतनी ही यह खूबसूरत लगने वाली है। खास बात यह है कि इसके साथ किसी भी ज्वेलरी की जरूरत नहीं है।

कैटरीना कैफ की तरह आप येलो साड़ी विद जैकेट को करें ट्राई

कैटरीना कैफ की तरह येलो साड़ी को फ्लोरल जैकेट के साथ आप नवरात्रि के चौथे दिन पर फ्लॉन्ट कर सकती हैं जो वाकई काफी खूबसूरत लगने वाला है। यह सबसे हटके फैशन होने वाला है। इसके साथ आप बिंदी जरूर लगाए।

शरारा लुक श्वेता तिवारी की तरह कर ट्राई

आप नवरात्रि 2025 के चौथे दिन पर श्वेता तिवारी की तरह येलो शरारा लुक को भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं जिसे देखकर सब कहेंगे वाह। इसमें मिरर वर्क ड्रेस की खासियत है जिस पर लोगों की नजरें अटक जाएंगी। सिंपल लुक में भी इस ड्रेस में देखकर सब आपके कायल हो जाएंगे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories