Pigmentation On Face Remedy: महिलाओं की स्किन में कई तरह के बदलाव होते हैं जब वह मां बनती है। बच्चों के जन्म के बाद बाल से लेकर चेहरे तक की रंगत बदल जाती है और ऐसे में पिगमेंटेशन एक बहुत बड़ी समस्या है। क्या आप जानते हैं कि इस पिगमेंटेशन को आयुर्वेदिक एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए उपाय से आप ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे घर बैठे आप काली-काली झाइयों से निजात पा सकते हैं और इसके लिए एक्सपर्ट ने वह उपाय बताएं हैं जो आपके लिए मददगार हो सकता है। डॉ सुभाष गोयल ने उन मां के लिए पिगमेंटेशन ऑन स्किन रेमेडी बताते हुए दिखे जो आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।
Pigmentation On Face Remedy के लिए कैसे बनाए आप मिश्रण
zingyfoodnlife_31 इंस्टाग्राम से वीडियो में कॉमेडी क्वीन भारती सिंह डॉक्टर सुभाष गोयल से पूछती है कि “बच्चे होने के बाद मेरे चेहरे पर पिंपल्स तो नहीं आए लेकिन काले काले दाग से पड़ गए हैं पिगमेंटेशन। ऐसे में डॉक्टर सुभाष गोयल आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट बताते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि गुलाब जल, नींबू का रस और उसके अंदर आप ग्लिसरीन का बराबर मात्रा मिलाए और इससे एक रेमेडी तैयार कर ले।
कैसे काली झाईयों को आप कर सकते हैं खत्म
पिगमेंटेशन ऑन फेस रेमेडी को लेकर आयुर्वेदिक एक्सपर्ट आगे कहते हैं कि आपको सबसे पहले कच्चे दूध से अपने चेहरे को धो लेना है। इसके लिए आप कच्चे दूध को रुई में लगाकर अपने चेहरे को साफ करें। इससे आपके चेहरे के पोर खुल जाएंगे। 3-4 बार व्हाइट कॉटन से चेहरे को कच्चे दूध से साफ करें और इसके बाद ग्लिसरीन और गुलाब जल वाले मिश्रण को लगाकर उसे सूखने दे। पिगमेंटेशन ऑन फेस रेमेडी को लेकर आयुर्वेदिक एक्सपर्ट कहते हैं कि आप अपने चेहरे को धो ले आपके इंस्टेंट काले दाग खत्म हो जाएंगे।
पिगमेंटेशन के लिए रेमेडी को लेकर बात करते हुए डॉक्टर सुभाष गोयल ने न्यू मॉम की बहुत बड़ी परेशानी का एक इलाज बताया जो आप ट्राई कर सकते हैं।
Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।






