Pregnancy Tips: हाल ही में कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की है जो 42 साल की है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या 40 के बाद प्रेगनेंसी सुरक्षित है। इस सवाल का जवाब अक्सर वो पेरेंट्स ढूंढते हैं जो ऐसे समय में बच्चे करने की प्लानिंग करते हैं जब वह पूरी तरह से सेटल हो जाते हैं। ऐसे में कभी-कभार देरी हो जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि 40 के बाद प्रेगनेंसी सुरक्षित है या नहीं। इस बारे में डॉक्टर वैशाली ने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों को खास जानकारी देती हुई दिखी। यह निश्चित तौर पर उन सभी लोगों के लिए प्रेगनेंसी टिप्स है जो 40 के बाद बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डॉक्टर की राय क्या है।
क्या 40 के बाद नेचुरली प्रेग्नेंसी है सुरक्षित
Credit- @DrVaishaliChavan-Gynecologist
डॉक्टर वैशाली के मुताबिक 40 की उम्र के बाद प्रेगनेंसी सुरक्षित है लेकिन इसमें कुछ रिस्क हो सकते हैं। हालांकि सही मेडिकल सपोर्ट और रेगुलर चेकअप से आप सभी मुश्किलों से निजात पा सकते हैं। आप अपनी प्रेगनेंसी को एंजॉय कर सकते हैं। डॉक्टर के मुताबिक यहां कुछ रिस्क फैक्टर जरूर होते हैं लेकिन यह सुरक्षित है। हालांकि इस दौरान पूरी तरह से आपकी हेल्थ और मेडिकल कंडीशन क्या है इस बात पर निर्भर करता है। डॉक्टर की सलाह और अपनी लाइफ स्टाइल पर ध्यान देना जरूरी होता है।
आखिर क्या हो सकते हैं प्रेग्नेंसी में रिस्क फैक्टर
40 के बाद प्रेगनेंसी की बात करें तो कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और जेनेटिक इश्यू का रिस्क बढ़ जाता है जिसकी वजह से मां ही नहीं बच्चे पर भी मुसीबत आ सकती है। ऐसे में आपको लगातार डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। 40 के बाद प्रेगनेंसी में प्रीमेच्योर डिलीवरी का खतरा होता है तो इसके अलावा मिसकैरेज के भी रिस्क बढ़ जाते हैं। अगर मां को किसी तरह की क्रॉनिक बीमारी है तो इसका असर बच्चे पर पड़ता है जिसकी वजह से बच्चे का ग्रोथ उस तरह से नहीं हो पाता है। सिजेरियन डिलीवरी की संभावनाएं भी होती है।
इस तरह से रखे 40 के बाद सुरक्षित प्रेग्नेंसी
प्रेगनेंसी टिप्स की बात करें तो 40 के बाद अगर आप मां बनने के लिए प्लानिंग कर रही है तो आपको एक हेल्दी रुटिन को फॉलो करने की जरूरत पड़ेगी। नियमित व्यायाम, बैलेंस, डाइट और अच्छी नींद के साथ-साथ स्ट्रेस फ्री लाइफस्टाइल को आप फॉलो करें ताकि आप सुरक्षित प्रेगनेंसी को एंजॉय कर सके।