Premanand Maharaj: घर में सुख-शांति की आमद भला किसे खटकेगी। कौन नहीं चाहेगा कि उसके घर में सुख-शांति का वास हो और वो तरक्की की राह पर आगे बढ़े। यही वजह है कि इसके लिए लोग तरह-तरह की तरकीब भी आजमाते हैं। दवा से लेकर दुआ तक कराई जाती है, कि सुख-शांति बना रहे । ऐसे में गुरु प्रेमानंद महाराज ने भी कुछ खास तरकीब सुझाए हैं जिस पर अमल कर व्यक्ति अपने घर में सुख-शांति ला सकता है। Premanand Maharaj ने बताया है कि कैसे छोटी सी तरकीब आपसी तकदीर बदल सकती है और घर में सुख-शांति का वास हो सकता है। वहीं दरिद्रता का समूल नाश करने के लिए भी प्रेमानंद महाराज ने उपाय सुझाया है।
गुरु Premanand Maharaj की तरकीब पर अमल किया, तो सुख-शांति से भर जाएगा घर का कोना-कोना!
भजनमार्ग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से जारी शॉर्ट वीडियो में प्रेमानंद महाराज घर में सुख-शांति के वास हेतु तरकीब सुझा रहे हैं। गुरु प्रेमानंद का कहना है कि “अपने परिवार का मंगल करने के लिए कुछ समय नाम कीर्तन घर में जरूर होना चाहिए। इससे आपको परम सुख मिलेगा। आप सुख के लिए ही दौड़ रहे हैं। 10 मिनट आपके घर में जब राधा नाम गूंजेगा, तो दरिद्रता भाग जाएगी। ऐसा करने पर आपके घर में कोई भी प्रेत आत्मा प्रवेश नहीं कर पाएगी और सौभाग्य का बाढ़ आएगा। एक अध्याय भगवान की महिमा का और श्रीमद भागवत कथा का एक अध्याय अपने परिजनों को बैठाकर सुनाइए। ये संस्कार पवित्र होते हैं और नाम कीर्तन की गूंज जो आपके घर में उठेगी, वो आपका मंगल करेगी।” Premanand Maharaj द्वारा कही गई इन बातों से जुड़े वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
दरिद्रता का समूल नाश करने के लिए करे ये खास काम!
प्रेमानंद महाराज के वक्तव्यों के अनुसार दरिद्रता का नाश करने के लिए अपने घरों में भगवत नाम का जाप करना चाहिए। Premanand Maharaj का कहना है कि ऐसा करने से घर तीर्थ हो जाएगा आपको कहीं तीर्थ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसीलिए गुरु प्रेमानंद ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बताए गए तरकीब को सुनने के साथ आचरण में भी लाएं, ताकि उसका लाभ मिल सके।