Premanand Maharaj: धनी बनने की चाहत सबके भीतर है, लेकिन इसके लिए किए जाने वाले कठिन तप और परिश्रम को करने से ज्यादातर लोग मुकर जाते हैं। ये सवाल आम तौर पर सुनाई देते हैं कि धनी कैसे बना जाए? कैसे नोटों के बंडल हमारी झोली में आएं? ऐसे ही कुछ सवाल राधा केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज के दरबार में भी गूंजे। फिर क्या गुरु प्रेमानंद ने अपने हिस्से का तर्क पेश करते हुए धनी बनने का जुगाड़ बता दिया है। Premanand Maharaj ने कुछ ऐसे उपाय सुझाए हैं जिस पर अमल कर व्यक्ति धन-संपदा अर्जित कर सकता है। पर ऐसा नहीं है कि बैठे-बैठ ही इंसान धनी हो जाएगा। इसके लिए माकूल परिश्रम करना होगा, तब कहीं जाकर मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरस सकती है।
गुरु Premanand Maharaj ने बता दिया धनी बनने का आसान जुगाड़!
धन अर्जित करने की आश में नजर जमाए रखने वालों को प्रेमानंद महाराज ने खास संदेश दिया है। गुरु प्रेमानंद का कहना है कि आप अपने माता-पिता या आसपास पड़ोसी कोई बुजुर्ग है, उनकी सेवा कीजिए। आप सेवा कर के देख लो, आपको इसका लाभ नजर आ जाएगा। आपको यदि 100 रुपए मिले तो आप उनमें से अपने परिवार को खर्चा करके 2 रुपए किसी की सेवा में लगा दो। फिर देखना भगवान आपके लिए 2 लाख की व्यवस्था कर देंगे। फिर 2 लाख सेवा में लगा कर देखो, भगवान आपके लिए 20 लाख की व्यवस्था कर देंगे। Premanand Maharaj कहते हैं कि यदि आपको धनी बहुत जल्दी बनना है, तो सही उपाय यही है। आप धर्म पथ पर चलोगे तो हो सकता है थोड़े दिन कष्ट झेलना पड़े, लेकिन जीत आपकी ही होगी ये तय है।
प्रेमानंद महाराज ने माता-पिता की सेवा को लेकर कह दी बेहद खास बात
लाखों सनातनियों के गुरु स्वरुप प्रेमानंद महाराज ने लोगों से अपने माता-पिता की सेवा करने की अपील की है। Premanand Maharaj का कहना है कि माता-पिता भगवत रूप हैं। ऐसे में यदि आप उनकी सेवा करते हैं, यही तरह से देखभाल करते हैं, तो ईश्वरीय दृष्टि आप पर बनी रहती है। ऐसी स्थिति में आप पर कभी भी संकट नहीं आएंगे। यदि थोड़ी बहुत दिक्कतें आएंगी भी तो वो टल जाएंगी और प्रभु आपके लिए मार्ग बना देंगे। ऐसे में धनवान बनना हो या सुख-चैन से जीवन व्यतीत करना हो तो मां-बाप की सेवा कर धर्ममार्ग पर जरूर चलो।