Tuesday, April 22, 2025
Homeख़ास खबरेंमेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड चर्चा के बीच शादी-विवाह पर Premanand Maharaj...

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड चर्चा के बीच शादी-विवाह पर Premanand Maharaj का खास संदेश! गुरु मंत्र सुन धन्य हो जाएगा जीवन

Date:

Related stories

Premanand Maharaj: सोशल मीडिया पर चर्चित नाम अध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। शॉर्ट वीडियो क्लिप में गुरु प्रेमानंद शादी-विवाह पर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। उनकी ऐसी बातें यूं तो सामान्य लगती हैं, लेकिन जब उसके तार मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड से जुड़ते हैं तो बात सोचने पर मजबूर कर जाती है। Premanand Maharaj ने आधुनिक समय में शादी-विवाह को लेकर फैली तमाम तरह की भ्रांतियों को धुंध छांटते हुए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने बताया है कि कैसे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड कल्चर इस देश को बर्बादी की राह पर आगे बढ़ा रहा है।

शादी-विवाह पर शादीशुदा कपल को Premanand Maharaj का खास संदेश!

भजनमार्ग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से जारी वीडियो क्लिप में प्रेमानंद महाराज शादी-विवाह को लेकर अपना पक्ष रखते सुने जा सकते हैं। Premanand Maharaj का कहना है कि बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड ये सब जो चल रहा है, यह बहुत विषैला चल रहा है। मान लो दो चार लड़कों से जो लड़की मिली हुई है, वो भला एक पति को भगवान मानकर कैसे पूज सकती है। यही वजह है कि लड़कियां शादी के बाद भी व्यविचार को अंजाम दे रही हैं। प्रेमानंद महाराज का कहना है कि लड़के भी इस दिशा में कम नहीं हैं और समाज में लिव-इन रिलेशन को बढ़ावा देने में इनका भी योगदान है। मेरठ में सौरभ राजपूत की मुस्कान रस्तोगी द्वारा हत्या करने की जिक्र किए बिना ही, Premanand Maharaj ने शादीशुदा कपल को जीवन मंत्र दिया है। उनका कहना है जिससे हाथ मिलाओ, उससे आजीवन संबंध निर्वाह करो। ऐसा करोगे तो जीवन सफल होगा।

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड चर्चा के बीच प्रेमानंद महाराज के संदेश के मायने

ये ध्यान देने योग्य बात है कि गुरु प्रेमानंद महाराज का शादी-विवाह पर खास उपदेश मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच आया है। बीते दिनों गैर पुरुष के साथ संबंध के कारण मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ राजपूत को मेरठ में मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर चारो-तरफ शादी-विवाह को लेकर चर्चा छिड़ गई। कैसे सफल जीवन की नींव रखी जाए, कई शादीशुदा कपल इस सवाल की जवाब में इधर-उधर भटकने लगे। ऐसे में उथल-पुथल के इस दौर में Premanand Maharaj द्वारा लोगों को संदेश देना कई मायनो में खास है। आडंबर के इस युग में गुरु प्रेमानंद द्वारा सुझाई गई बात पर अमल कर व्यक्ति सफलतापूर्वक जीवन जीने के लिए एक नींव रख सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories