Home ख़ास खबरें 150 मर्दों के साथ संबंध बनाने वाले आदमी को Premanand Maharaj ने...

150 मर्दों के साथ संबंध बनाने वाले आदमी को Premanand Maharaj ने दिखाई राह, जाने क्या कहा?

Premanand Maharaj के पास एक व्यक्ति 150 मर्दें से संबंध बनाकर पहुंचा। वह काफी परेशान था और इस दुख से बाहर निकलना चाहता था। आदमी की समस्या को समझते हुए महाराज जी ने उन्हें समाधान बताया है। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

0
Premanand Maharaj
Premanand Maharaj : Picture Credit: Google

Premanand Maharaj: धर्म गुरु प्रेमानंद महाराज जी के पास अकसर लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। जिनका समाधान वह बखूबी तर्क के साथ करते हैं। यही वजह है कि, Premanand Govind Sharan Ji Maharaj के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहता है। यहां पर आम जनता के साथ जानी-मानी हस्तियां महाराज जी का आशीर्वाद लेने पहुंचती हैं। यही वजह है कि, उनकी वीडियो वायरल होती रहती हैं। एक ऐसा ही भक्त उनके पास पहुंचा और अपने जीवन का रहस्य खोलते हुए बताया कि, अब तक 150 से अधिक पुरुषों से संबंध बना चुका हूँ अब बहुत दुखी हूँ ? समस्या की गंभीरता से समझते हुए प्रेमानंद महाराज जी ने जवाब दिया और बताया कैसे इससे बचा जा सकता है।

क्या हुआ जब 150 मर्दों के साथ संबंध बनाने वाले व्यक्ति ने Premanand Maharaj को सुनाई समस्या?

समलैंगिकता से परेशान आदमी की समस्या का हल बताते प्रेमानंद महाराज के इस वीडियो को Bhajan Marg यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

Video Credit: BhajanMarg

जिसमें वह बता रहे हैं कि, “ये आपकी कोई पसंद नहीं ये आपके दिमाग की उपज है। इस संस्कार से जीतने के लिए आपको मनुष्य का जीवन मिला है , ना कि इसमें मिटने के लिए है। अगर आप इससे जीतते नहीं है तो कितना गंदा स्वरुप होगा? प्रेमानंद महाराज बता रहे हैं कि, ये समस्या सिर्फ आप में नहीं है बल्कि लाखों बच्चों में है। अगर आप आदमी या फिर औरत के साथ ऐसा संबंध ना बनाएं तो आप एक भगवत प्राप्त महापुरुष बन सकते हैं। वह पीड़ित से पूछते हैं कि, आपको ये करके क्या मिला? इस पर आदमी बताता है कि, दुख मिला है। इसलिए प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, आपको भगवान का जाप करना चाहिए। इसके साथ ही इस समस्या को कंट्रोल करने की कोशिश करना चाहिए। भगवान की शरण में जाकर इस समस्या से बचा जा सकता है।

वीडियो देख प्रेमानंद महाराज जी की यूजर्स कर रहे तारीफ

150 मर्दों के साथ संबंध बनाने वाले व्यक्ति की समस्या के समाधान वाले वीडियो को Bhajan Marg यूट्यूब चैनल पर हालहि में अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 21000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे भक्तों और यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक लिखता है कि, “जिस बात को सूननें के बाद समाज में घृणा आती है उसी बात को महाराज जी ने कितनी सरलता से समझाया।” वहीं, तमाम सारे यूजर्स प्रेमानंद महाराज का इस संवेदनशील मुद्दे का समाधान बताने और तरीके से समझाने पर धन्यवाद कर रहे हैं।

Exit mobile version