Raksha Bandhan 2025: श्वेता तिवारी 44 साल की भले ही हुई हो लेकिन आज भी अपनी खूबसूरती से वह लोगों को दीवाना बना देती है। यही वजह है कि यंग जनरेशन भी इंस्पायर होती है। अगर आप भी रक्षाबंधन 2025 में ड्रेस को पहनने के लिए कंफ्यूज है तो अपने लेटेस्ट लुक से Shweta Tiwari आपकी मदद करने के लिए आ गई है जिसकी झलक वह खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाती नजर आई। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर कहां से इस ड्रेस को खरीद सकती हैं। इसे आप भी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं जो Raksha Bandhan 2025 में आपको बेस्ट लुक दे सकता है।
मिरर वर्क कुर्ता में रक्षाबंधन 2025 में Shweta Tiwari की तरह करें स्टाइल

Raksha Bandhan 2025 के लिए श्वेता तिवारी के इस कुर्ता सेट की बात करें तो यह बीज कलर के साथ पिंक कांबिनेशन में है जो इसे खास बना रहा है। मिरर वर्क एंब्रायडरी और शाइनी सिल्क का फैब्रिक इसे और भी खास बनाने के लिए काफी है लेकिन इस सबसे हटके इस पर फैब्रिक एंब्रॉयडरी से टच दिया गया है जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। अगर आप भी कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट है। रक्षाबंधन में आप खास दिख सकती हैं।
ट्रेडिशन के साथ श्वेता तिवारी का यह लुक है Raksha Bandhan 2025 के लिए खास
Shweta Tiwari के इस देसी लुक की बात करें तो रक्षाबंधन 2025 के लिए यह परफेक्ट है जिसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि आखिर उन्होंने इसे कहां से स्टाइल किया है। इस कुर्ता सेट के साथ बताया गया कि इसे ट्रेडीशन के साथ-साथ बोल्ट ट्विस्ट दिया गया है। आप चाहे तो इसे वेबसाइट के जरिए इस सूट को ले सकती हैं। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि मुंबई और अहमदाबाद में इसके स्टोर मौजूद है। वहीं आप चाहे तो श्वेता तिवारी की तरह मिलती जुलती ड्रेस को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती हैं जो आपको आसानी से किफायती दाम में मिल जाएंगे।