Wednesday, March 19, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलRamadan 2025 के दौरान भूलकर भी ना करें ये 5 चीजें! इस...

Ramadan 2025 के दौरान भूलकर भी ना करें ये 5 चीजें! इस मामले में पति-पत्नी भी बरतें सावधानी

Date:

Related stories

Ramadan 2025: मुस्लिम समुदाय का पाक महीना यानी रमजान जिसे रोजे भी कहा जाता है, वो शुरू हो चुके है। Ramadan के महीने में रोजेदार को कई चीजें का ध्यान रखना बेहद जरूरी होती है। बता दें, रमजान के दिनों को आम लोग सिर्फ इस बात से जानते है कि मुस्लिम लोग इन दिनों में सुबह रोजा रखने से लेकर रात को रोजा खोलने तक न कुछ खाते है न ही पानी पीते है। इस दौरान मौसम भी बदल चुका है तो गर्मी भी बढ़ने लगी है ऐसे में रोजेदार को बेहद संयम से रमजान का पालन करना होता है। आज हम आपको पांच ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो एक रोजेदार को रमजान के महीने में नहीं करनी चाहिए।

Ramadan 2025 के दौरान झूठ नहीं बोलना चाहिए

मुस्लिमों के लिए रमजान एक पाक महीना है जिसे वो अल्लाह की इबादत में बिताते है। ऐसे में झूठ बोलना किसी बड़े गुनाह से कम नहीं है। रोजेदार को बेशक इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गलती से उसके मुंह से झूठ न निकले और वैसे झूठ बोलना अच्छी आदत नहीं है तो जितना हो सके दूर ही रहें।

Ramadan 2025 के दौरान बुरे कर्म न करें

जैसा कि हमने बताया Ramadan के पाक महीने में जब झूठ बोला गुनाह है तो किसी का बुरा करना, बुरा सोचना ओर कोई भी काम जो बुराई से जुड़ा हो वो करना बहुत ही गलत है और जितना हो सके खुद को पाक साफ रखने में मेहनत करनी चाहिए तभी ये इबादत सफल होगी।

पत्नी से Ramadan 2025 के दौरान नजदीकियां न बढ़ाएं

रमजान के दिनों में इबादत पर फोकस करना ज्यादा जरूरी है और ऐसे में शादीशुदा रोजेदार को पत्नी से संबंध आदि बनाने से दूर रहना चाहिए। Ramadan में स्त्री से संबंध बनाना जायज नहीं माना जाता है।

Ramadan 2025 में खाने और पीने पर सख्ती

रमजान के दिनों में रोजा रखने से रोजा खोलने तक खाने ओर पीने को चीजों के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। अक्सर रोजेदार ऐसी जगह जाने से भी बचते है जहां कुछ खाने पीने की चीज बन रही हो या फिर कोई खाना खा रहा हो।

Ramadan 2025 में धूम्रपान न करें

रोजेदार को संयम से रहना बेहद जरूरी है और हो सकता है कोई रोजेदार स्मोकिंग का लत का शिकार हो पर Ramadan के दौरान उसे भूलकर भी स्मोकिंग नहीं करनी चाहिए।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories