Sara Ali Khan: सारा अली खान फिल्मों में भले हैं कम नजर आती हो लेकिन अपने वेट लॉस ट्रांसफॉरमेशन की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती है। कभी 96 किलो की Sara Ali Khan हुआ करती थी और ऐसे में 40 किलो तक वेट लॉस कर वह हर किसी के लिए इंस्पिरेशन बनी है। क्या आप जानते हैं कि सारा अली खान Weight Loss के लिए और खुद को हेल्दी रखने के लिए एक ड्रिंक का सेवन हर सुबह करती है जो आपके लिए पीसीओडी में भी फायदेमंद हो सकता है। वेट लॉस करने वाली एक्ट्रेस ने इस सीक्रेट का खुलासा खुद किया। आइए जानते हैं Sara Ali Khan Weight Loss सीक्रेट क्या है।
सुबह की शुरुआत करें सारा अली खान की तरह
मॉर्निंग रूटीन के बारे में Sara Ali Khan इस वीडियो में खुलासा करती है कि वह अपनी डाइट में दूध, कार्बस या चीनी का इस्तेमाल नहीं करती हैं। वह सेड लाइफ को पसंद करती है जब खाने की बात आती है और यह सच है। वह बताती है कि हल्दी, पालक और गर्म पानी से बने हुए डिटॉक्स वॉटर का सेवन करती हैं। सारा अली खान कहती है कि सुबह उठो जिम जाओ पिज्जा का सेवन ना करो। मैं दावा करती हूं कि आप अपने वजन को कम कर लेंगे। मैंने 40 किलो कम किया। इस चीज को फॉलो कर आप भी Weight Loss कर सकते हैं।
Sara Ali Khan के डिटॉक्स वाॅटर का सेवन है वाकई जादू
वीडियो में सारा अली खान वेट लॉस के बारे में जिक्र करती हुई नजर आई। इसके लिए आप गर्म पानी में हल्दी डालकर उसमें पालक के पत्ते को डालकर उसे बॉयल करें और बॉयल होने के बाद उसे छान कर उसका सेवन आप सुबह सेवन कर सकते हैं। इसके चौंकाने वाले फायदे होते हैं। Sara Ali Khan के मुताबिक इसकी वजह से उन्होंने अपना Weight Loss किया। बता दें कि इसके सेवन से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और शरीर में फैट को स्टोर होने से रोकने में मददगार साबित होता है जो आसानी से वेट लॉस में फायदेमंद है।