मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025
होमलाइफ़स्टाइलइस आयुर्वेदिक पेस्ट को लगाने से नहीं पड़ेगी साबुन की जरूरत, जानिए...

इस आयुर्वेदिक पेस्ट को लगाने से नहीं पड़ेगी साबुन की जरूरत, जानिए एक्सपर्ट से होममेड फेसवॉश बनाने का तरीका

Date:

Related stories

Skin Care Tips: नहाते समय साबुन और फेस वॉश का इस्तेमाल तो आप करते हैं। कई दफा केमिकल्स होने का भी दावा किया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि आयुर्वेद में भी वह उपाय है जिससे आप अपने चेहरे और शरीर को साफ रख सकते हैं। इस बारे में आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर सुभाष गोयल ने 3 सीक्रेट सामग्री का जिक्र किया है और बताया है कि आखिर किस तरह से आप अपनी स्किन को बिना किसी केमिकल्स और साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल किए बिना साफ कर सकते हैं। डॉक्टर सुभाष गोयल के स्किन केयर टिप्स को आप भी ट्राई कर सकते हैं।

Skin Care Tips में इस तरह बनाए होममेड फेसवॉश

दरअसल अनिरुद्धाचार्य महाराज इस वीडियो में होममेड फेसवॉश के बारे में डॉक्टर सुभाष गोयल से बात करते हुए नजर आते हैं। वह कहते हैं कि आयुर्वेद में क्या साबुन और फेसवॉश का तोड़ है। इस पर डॉक्टर सुभाष गोयल कहते हैं कि मुल्तानी मिट्टी के साथ चंदन पाउडर और संतरे के छिलके के पाउडर को मिलाकर पूरी बॉडी पर आप लगा सकते हैं। स्किन केयर टिप्स में यह पेस्ट फायदेमंद है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।

कैसे इन सामग्रियों से मिल सकता है फ़ायदा

होममेड फेस वॉश का इस्तेमाल आपके लिए लाभदायक है। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी की बात करें तो यह एक्स्ट्रा तेल को हटाने के साथ-साथ मुंहासे को कम करने और टैनिंग हटाने में कारगर है। दाग धब्बे के साथ जलन से आपको राहत दिला सकती है तो चंदन पाउडर के साथ संतरे के छिलके टॉक्सिंस को हटाने के साथ-साथ मुंहासे और ब्लैकहेड्स को कम करने में कारगर है। ऐसे में बिना सोचे आप इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके लिए लाभकारी हो सकता है।

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories