Urine Flow Test: बढ़ती उम्र के साथ शरीर में अलग-अलग समस्याएं देखने की मिलती है और ऐसे में छोटी सी छोटी चीजों पर गौर करने की जरूरत होती है। इन्हीं में से एक है आपका यूरीन फ्लो। यूरिन करते समय आपका फ्लो किस तरह का दिख रहा है यह आपके स्वास्थ्य की स्थिति बताता है। ऐसे में इसे इग्नोर करने की गलती किडनी डैमेज होने तक की वजह बन सकती है। डॉक्टर अर्जुन एमबीबीएस डॉक्टर और किडनी एक्सपर्ट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए 50 की उम्र के पर लोगों के लिए एक बड़ी जानकारी दी है और इसके लिए यूरिन फ्लो टेस्ट भी बताया है जो आप करवा कर अलर्ट हो सकते हैं।
Urine Flow Test कब करवाना है जरूरी
कभी-कभी कुछ चीज हम हल्के में लेते हैं और इन्हीं में से एक है यूरिन लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह बड़ी समस्या की वजह बन सकती है। ऐसे में एक्सपर्ट ने यह बताया कि आखिर कब यह नॉर्मल है और कब आपको सावधान होने की जरूरत है। यूरीन फ्लो टेस्ट करवाकर आप अपने स्वास्थ्य के बारे में जान सकते हैं क्योंकि यह आगे चलकर किडनी डैमेज होने तक की वजह बन सकती है।
कब यूरिन को लेकर हो जाए सावधान
एक्सपोर्ट में फाउंटेन टेस्ट के बारे में जिक्र किया और ऐसे में बताया कि पीएसए टेस्ट के जरिए सभी दिक्कतों का पता चल सकता है। एक्सपर्ट की माने तो अगर आपका फ्लो नॉर्मल है और यह तेज आ रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर इसमें कुछ गड़बड़ी दिख रही है और फ्लो कमजोर हो रहा है मतलब प्रोस्टेट बढ़ना हो सकता है।
यूरिन फ्लो टेस्ट करवाकर इन परेशानियों से बच सकते हैं आप
वहीं किडनी एक्सपर्ट ने यह भी कहा कि प्रोस्टेट की दिक्कत की वजह से कई समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता है। ऐसे में यूरिन प्रोटेस्ट बेहद जरूरी है। डॉक्टर के मुताबिक यह ब्लैडर को कमजोर कर सकती है तो यूरिन बैक फ्लो का कारण बन सकती है। यह इन्फेक्शन बढ़ा सकती है और आपकी किडनी को लंबे समय तक नुकसान भी पहुंचा सकती है। ऐसे में यह किडनी डैमेज की वजह बन सकती है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।
एक्सपर्ट ने 50 की उम्र के बाद पीएसए टेस्ट करवाने की लोगों को सलाह दी है।
Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।






