सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमलाइफ़स्टाइलVegetable Appe Recipe: साउथ इंडियन खाने के हैं शौकीन तो झटपट बनाएं...

Vegetable Appe Recipe: साउथ इंडियन खाने के हैं शौकीन तो झटपट बनाएं ये रेसिपी, तुरंत हो जाएगा ब्रेकफास्ट तैयार

Date:

Related stories

Drumstick Soup Recipe: सेहत दमदार और टेस्ट लाजबाव ! ऐसे तैयार करे मोरिंगा सूप

Drumstick Soup Recipe: सब्जी खाना आपके स्वास्थ्य के लिए...

Vegetable Appe Recipe: साउथ इंडियन खाने की बात ही कुछ और है। खास बात यह है इन डिशेस में ज्यादा तेल-मसाले का यूज नहीं होता है। अगर आप नाश्ते में आप कुछ साउथ इंडियन खाना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन लेकर आए हैं। जी हां, साउथ इंडियन रेसिपी वेजिटेबल अप्पे लोग खूब पसंद करते हैं। आप भी वेजिटेबल अप्पे को नाश्ते में खा सकते हैं। यह रेसिपी आप झटपट घर में बना सकते हैं।

वेजिटेबल अप्पे बनाने के लिए चाहिए ये सामग्री

सामग्रीमात्रा
रवा1 कप
दही3/4 कटोरी
प्याज1
टमाटर1
गाजर1
शिमला मिर्च1
हरी मिर्च2
राईआवश्यकतानुसार
हरा धनियाआवश्यकतानुसार
बेकिंग सोडाआवश्यकतानुसार
तेलआवश्यकतानुसार
नमकआवश्यकतानुसार

Also Read: Chanakya Niti: इन 5 आदतों की वजह से महिलाएं उठाती हैं सबसे ज्यादा नुकसान, टूट पड़ता है मुसीबतों का पहाड़

वेजिटेबल अप्पे बनाने की विधि

  • वेजिटेबल अप्पे बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, हरी मिर्च और हरा धनिया को बारीक काट लें और गाजर को कद्दूकस कर लें।
  • अब एक बाउल में रवा, दही और कटी हुईं सब्जियों को डालकर अछि तरह मिला लें।
  • ध्यान रहें कि इसे एक गाढ़ा घोल बनाना है और इसे अब करीब 15 मिनट के लिए रख दें।
  • अब इसमें बेकिंग सोडा भी मिलाएं और इसे अच्छी तरह मिला दें।
  • अब अप्पे बनाने वाले बर्तन में हल्का तेल लगाकर चिकना कर लें।
  • अब आप इस बर्तन में हर बॉक्स में राई के दानें डाल दें और फिर बैटर को उसके ऊपर डाल दें।
  • कुछ देर के बाद इसे पलट दे और ढककर धीमी आंच पर पकाएं।
  • करीब 5 मिनट बाद वेजिटेबल अप्पे तैयार है और आप इसे चटनी, सॉस या सांभर के साथ खा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: TARA SUTARIA LIFESTYLE: आप भी चाहती हैं तारा की तरह बेदाग निखार तो इन स्किन केयर टिप्स को करें फॉलो, पाएं ग्लोइंग स्किन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories