Weight Loss: मेनोपॉज हर महिला की जिंदगी में कठिन समय होता है जहां हारमोंस बदलने की वजह से उनकी जिंदगी में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। ऐसे में वजन बढ़ना भी आम बात है। Menopause के दौरान वजन बढ़ने को लेकर स्ट्रेस लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसे काफी हद तक कंट्रोल भी कर सकते हैं। जी हां, एक महिला ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुद की जर्नी बताई है और उन्होंने बताया है कि कैसे 6 हफ्ते में वह वेट लॉस करने में सफल रही। इसके लिए उन्होंने 5 टिप्स को फॉलो किया। अगर आप भी के बाद जरूरी टिप्स ढूंढ रहे हैं तो आईए जानते हैं इस महिला की इंस्पायरिंग कहानी।
Menopause के बाद Weight Loss के साथ Belly Fat की भी समस्या
महिला इस कहानी को बताती हुई कहती है कि निश्चित तौर पर मेनोपॉज के कारण आपकी पेट का आकार अजीब हो जाता है जिसकी वजह से मुझे काफी बुरा फील होता था। यह मेरे काम को भी प्रभावित कर रहा था और आत्मसम्मान भी प्रभावित होने लगा था। उसके बाद मैंने ना केवल अपना पेट कम किया बल्कि एक बार फिर से Thin मसल्स प्राप्त करने में कामयाब रही। महिला बताती है कि सिर्फ 6 हफ्ते में वह अपने आप को एक बार फिर ट्रांसफार्म कर पाई और वेट लॉस के लिए यह 5 चीजें फायदेमंद रही।
Menopause के बाद Weight Loss के ये टिप्स है फायदेमंद
8 घंटे की नींद भी है वेट लॉस में असरदार
मेनोपॉज के बाद नींद बेहद जरूरी है। यह सच है कि नींद अच्छी आने से आप निरोग रह सकते हैं और Menopause के बाद यह आपके लिए Weight Loss में भी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए महिला कहती है कि 8 घंटे कम से कम आपकी नींद होनी जरूरी है।
वेट लॉस के लिए वर्कआउट भी है जरूरी
मेनोपॉज के बाद Weight Loss के लिए वर्कआउट का अपना ही महत्व है। इसके लिए कम से कम 20 से 30 मिनट वर्कआउट करें क्योंकि इससे आपको फायदे देखने को मिलेंगे। इसकी वजह से आप वेट लॉस करने में सफल हो पाएंगे।
मैक्रो ट्रैकिंग भी Menopause के बाद Weight Loss में जरूरी
वेट लॉस के लिए यह जानना जरूरी है कि आप क्या खा रहे हैं। ऐसे में मैक्रो ट्रैकिंग के जरिए Menopause के बाद आप अपने द्वारा खा गए खाने की ट्रैकिंग कर सकते हैं और यह आपके वेट लॉस में फायदेमंद रहेगा।
इंटरमिटेंट फास्टिंग का है के बाद Weight Loss में अपना ही महत्त्व
आप किसी जरूरी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं और इसके बाद आप इंटरमिटेंट फास्टिंग को भी अपना सकते हैं। इससे आपको मेनोपॉज के बाद वेट लॉस में काफी फायदा मिलेगा।
Menopause के बाद Weight Loss में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने से बनेगी बात
वेट लॉस के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें क्योंकि इससे आपको फायदे मिलेंगे। Weight Lossके दौरान ज्यादा पानी पीना आपके लिए जादू से कम नहीं है क्योंकि मेनोपॉज के बाद पानी आप के लिए बेहद जरूरी है
सबका वेट लॉस सफर अलग-अलग होता है अगर आपने Menopause के बाद अपने वजन को कम करना चाहती है तो आप किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकती हैं।