शुक्रवार, मई 30, 2025
होमलाइफ़स्टाइलWeight Loss के लिए क्या आंख मूंदकर पीते हैं खाली पेट चुकंदर,...

Weight Loss के लिए क्या आंख मूंदकर पीते हैं खाली पेट चुकंदर, नींबू और अदरक का जूस! जानिए सेवन सही है या गलत

Date:

Related stories

Weight Loss: क्या आप भी रोज सुबह खाली पेट चुकंदर, अदरक और नींबू का जूस वेट लॉस के लिए पीते हैं। इसका सेवन करने से पहले क्या आप जानते हैं यह आपके लिए सही है या गलत। आपको इसके फायदे होने वाले हैं या नुकसान। अगर फायदे हैं तो आपको किन चीजों में इसका लाभ मिलने वाला है तो कहां आपको नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं। इस Weight Loss Drink के लिए पूरी बात जान लेना बेहद जरूरी है ताकि आगे से आप इसका सेवन करने से पहले ज्यादा सोच विचार करने की जरूरत ना पड़े।

वेट लॉस के अलावा जानिए Beetroot Lemon Ginger Juice के फायदे

जहां तक बात करें चुकंदर की तो इसमें नाइट्रेट, एंटीऑक्सीडेंट फाइबर की मात्रा होती है जिसकी वजह से यह आपकी त्वचा से लेकर पाचन तंत्र और ब्लड प्रेशर को कम करने में असरदार साबित हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ अदरक एंटी-इन क्लिमेंटी होने के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। अदरक का अगर आप जूस में सेवन करते हैं तो इससे शरीर के टॉक्सिक बाहर निकलते हैं और इसके अलावा सूजन भी कम होता है। पाचन तंत्र में भी आपको फायदे मिल सकते हैं। नींबू की बात करें तो विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ पाचन और Weight Loss में यह आपके लिए बेहद फायदेमंद है। इम्यूनिटी को बूस्ट करने में यह असरदार है।

चुकंदर, नींबू और अदरक खाली पेट पीने से Weight Loss सहित होंगे ये लाभ

अगर आप चुकंदर, अदरक और नींबू का जूस पीते हैं तो इसके काफी फायदे हो सकते हैं लेकिन यह सबसे ज्यादा शरीर को डिटॉक्स करने के साथ-साथ त्वचा के लिए फायदेमंद है। यह आपके ब्लड प्रेशर और हार्ट हेल्थ के लिए भी किसी जादू से कम नहीं है। यह वेट लॉस में भी असरदार हो सकता है।

चुकंदर, नींबू और अदरक का जूस कहीं कर तो नहीं रहा नुक्सान

वहीं Beetroot Lemon Ginger Juice की बात करें तो अगर आप इसका सेवन हर दिन सुबह करते हैं तो इसके फायदे होने के साथ-साथ नुकसान भी आपको हो सकते हैं। दरअसल विशेषज्ञों की माने अगर आपको यह जूस डाइजेस्ट नहीं हो पा रहा है या इससे एलर्जी हो रही है तो समय रहते डॉक्टर से सलाह लेना ना भूले।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories