World Anaesthesia Day 2025: सर्जरी के दौरान मरीज को दर्द से मुक्ति दिलाने के लिए पिछले लंबे समय से एनेस्थीसिया देने का प्रचलन काफी देखा जाता है लेकिन इस बारे में कई मिथ्य भी लोगों के बीच चर्चा में रहता है। इसमें कहा जाता है कि एनेस्थीसिया से जान को खतरा होता है और कई बार यह आपको बेहोशी से बाहर नहीं आने देती है। इस बारे में डॉक्टर ने लोगों को पूरी जानकारी दी है जो आपके खौफ को कम कर सकती है। आइए जानते हैं वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे 2025 पर कि क्यों डॉक्टर ने रिस्की बताया और इस बारे में क्या कहा है।
World Anaesthesia Day 2025 पर जाने क्यों एनेस्थीसिया से लोगों को है खौफ
सर्जरी हो या फिर कोई भी ट्रीटमेंट हो इसमें दर्द को कम एनेस्थीसिया से करते हैं और इसी का खौफ भी होता है। मरीज सर्जरी में जाने से पहले बोलते हैं की सुनो पता नहीं मुझे होश आएगा या नहीं। इस मिथ्य को लेकर डॉक्टर बात करते हुए कहते हैं कि इसके पीछे मिथ्य छुपा हुआ है क्योंकि कुछ चीजें फैली ही है। फिल्मों में चीज दिखाई जाती है जिसमें वास्तविक चीजों को छुपाया जाता है और दूसरी चीज एनेस्थीसिया नई तकनीक है। पहले यह इस कदर विकसित नहीं था लेकिन यह धीरे-धीरे हो रहा है।
एनेस्थीसिया से खौफ से बचने के लिए क्या करें
डॉक्टर का कहना है कि आज हमें एनेस्थीसिया को लेकर डर को हटा देना चाहिए क्योंकि यह काफी एडवांस है। डॉक्टर का कहना है कि खौफ इसलिए आता है क्योंकि हम एक दूसरे से एनेस्थीसिया को लेकर बात करते हैं और डरावनी चीजें बताते हैं। सोचने वाली बात यह है कि एनेस्थीसिया पहले तो हो नहीं रहा सबसे पहले सर्जरी होती है। सर्जिकल फैक्टर को तो इग्नोर कर देते हैं और एनेस्थीसिया से नुकसान हो गया। डॉक्टर का कहना है कि मेडिसिन एक टर्म है जिसमें रिस्क, साइड इफेक्ट है कॉम्प्लिकेशंस है। एनेस्थीसिया में भी है लेकिन आपको शांत करना है और हमें यह समझना पड़ेगा कि एनेस्थीसिया के बिना हमारी सर्जरी नहीं हो सकती आज काफी एडवांस तकनीक आ चुके हैं जिसकी वजह से यह काफी सेफ है।