शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमख़ास खबरेंAmit Shah: भारत में बढ़ती मुस्लिम आबादी पर गृह मंत्री का बड़ा...

Amit Shah: भारत में बढ़ती मुस्लिम आबादी पर गृह मंत्री का बड़ा खुलासा, घुसपैठियों को दे डाला अल्टीमेटम; क्या होने जा रहा है बड़ा एक्शन? समझे इसके मायने

Date:

Related stories

Amit Shah: बीते दिन देश के गृह मंत्री अमित शाह ने एक ऐसा डेटा शेयर किया, जिसने देश की राजनीति पूरी तरह से गरमा दी है। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने आजादी से अभी तक का एक डेटा शेयर किया, जिसमे बताया गया है कि कैसे मुस्लिम जनसंख्या में वृद्धि देखी गई है, साथ ही गृह मंत्री ने इसका मुख्य कारण घुसपैठियों को बताया गया। इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने लालकिले के प्राचिर से डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का ऐलान किया था। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन होने जा रहा है, आईए इस लेख के माध्यम से समझते है।

भारत में बढ़ती मुस्लिम आबादी पर Amit Shah का बड़ा खुलासा

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम आबादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में आजादी के बाद हुई जनगणनाओं में,
1951 में हिंदू 84.1%, मुस्लिम 9.8%, 1971 में हिंदू 82.72%, मुस्लिम 11%, 1991 में हिंदू 81%, मुस्लिम 12.12%, 2001 में हिंदू 80.5%, मुस्लिम 13.4%, 2011 में हिंदू 79%, मुस्लिम 14.2% और वहीं वृद्धि दर की बात करें तो – 2001-2011 में हिंदू जनसंख्या में वृद्धि दर 16.8% था और मुस्लिम आबादी 24.6% की दर से बढ़ी। 1951 से लेकर 2011 तक जनसंख्या वृद्धि दर में जो असमानता दिखती है, उसका प्रमुख कारण ‘घुसपैठ’ है।

क्या घुसपैठियों पर होने जा रहा है बड़ा एक्शन

घुसपैठियों को लेकर अमित शाह ने कुछ ऐसा ऐलान किया, जिससे एक अलग तरह का मुद्दा गरमा गया है। बीते दिन एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने आजादी के बाद से अभी तक का एक डेटा शेयर किया था, जिसमे हिंदू और मुस्लिम की जनसंख्या वृद्धि दर बताई, वहीं माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्र सरकार की तरफ से एक्शन प्लान शुरू होने जा रहा है, और माना जा रहा कि इसकी शुरूआत आने वाले पश्चिम बंगाल के चुनाव के साथ हो सकता है। मालूम हो कि बिहार से एसआईआर की शुरूआत हो रही है और माना जा रहा है कि हर राज्य में इसको लागू किया जाएगा ताकि पता लग सके की अवैध वोटर और घुसपैठी कौन है। हालांकि अब देखना होगा कि विपक्ष इसपर क्या प्रतिक्रिया देता है।

Latest stories