गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरेंSIR को लेकर Supreme Court के फैसले पर AAP नेता Anurag Dhanda...

SIR को लेकर Supreme Court के फैसले पर AAP नेता Anurag Dhanda ने जताई खुशी, चुनाव आयोग को लेकर कही ये बात; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Anurag Dhanda: SIR को लेकर देशभर में विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में बड़ा फैसला सुनाते हुए आधार कार्ड को स्वीकार्य बताया था। यानि आधार कार्ड से भी अपना वोटर आईडी कार्ड में अपना नाम जुड़वा सकते है। इसी बीच आप नेता Anurag Dhanda ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की थी। हालांकि उन्होंने चुनाव आयोग पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए।

Supreme Court के फैसले पर AAP नेता Anurag Dhanda ने जताई खुशी

India Today की एक रिपोर्ट के मुताबिक Anurag Dhanda ने कहा कि “मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला स्वागत योग्य है और निश्चित रूप से, सभी राजनीतिक दल मांग कर रहे थे, जिसे चुनाव आयोग लगातार नकार रहा था, कि हमें इसका दायरा बढ़ाना चाहिए ताकि बिहार के ज़्यादा से ज़्यादा लोग वोट कर सकें, आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आधार कार्ड की भी अनुमति है। आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप ऑनलाइन आवेदन भी ले सकते हैं। मुझे लगता है कि यह एक प्रयास है, एक सकारात्मक पक्ष है कि बिहार के ज़्यादा से ज़्यादा लोग वोट दे पाएँगे”। बता दें कि 1 अगस्त को प्रकाशित मसौदा सूची से लगभग 65 लाख नाम हटा दिए गए, जिससे बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के आरोप लगे।

AAP नेता ने चुनाव आयोग पर भी उठाए थे सवाल

बता दें कि Anurag Dhanda ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े करते हुए कह था कि “इससे चुनाव आयोग की भाजपा के पक्ष में भूमिका भी उजागर हुई है। आम आदमी पार्टी अब तक यही दावा करती रही है। कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से अपनी भूमिका नहीं निभा रहा था, और अब उसे यह करना ही होगा क्योंकि यह आदेश शुरू से ही भाजपा द्वारा अपने पक्ष में चुनाव करवाने के लिए मतदाता सूची में दखलंदाज़ी करने का है। दिल्ली चुनाव में हमने सैकड़ों उदाहरण दिए थे। इसमें चुनाव आयोग की भूमिका बेहद संदिग्ध है, वह हमेशा भाजपा की मदद करता है। चुनाव आयोग ने कभी किसी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।” मालूम हो कि बिहार में जारी SIR पर भारी वबाल मचा हुआ है।

Latest stories