रविवार, अक्टूबर 19, 2025
होमख़ास खबरेंAnurag Dhanda: 'क्या यह और भी शर्मनाक नहीं है कि..' आप नेता...

Anurag Dhanda: ‘क्या यह और भी शर्मनाक नहीं है कि..’ आप नेता ने मशहूर लेखक सुहेल सेठ के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Anurag Dhanda: मशहूर लेखक और बिजनेसमैन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक्स ट्वीट किया, जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। दरअसल दिल्ली में भीषण जाम की वजह से लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद सुहेल सेठ ने इसपर सवाल उठाया था। वहीं अब उनके ट्वीट पर आप राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया पर इस ट्वीट का जवाब दिया है। चलिए आपको बताते है कि क्या है पूरा माजरा

Anurag Dhanda ने सुहेल सेठ के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया

दरअसल सुहेल सेठ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था कि “यह बेहद शर्मनाक है कि दिल्ली में यातायात और रखरखाव, दोनों ही मामलों में प्रशासन की स्थिति बेहद खराब है। जब मुख्यमंत्री सड़कों पर झाड़ू लगाने और नदी में डुबकी लगाने में व्यस्त होते हैं, तो यही होता है। और जहाँ तक पुलिस की बात है। मुझे नहीं लगता कि अब उनका कोई वजूद बचा है। जब तक कि वे मिस्टर इंडिया की तरह अदृश्य न हो जाएँ”।

इसपर अनुराग ढांडा ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि “क्या यह और भी शर्मनाक नहीं है कि लोग किसी मुख्यमंत्री के बारे में अपनी राय तो रखते हैं, लेकिन डर के मारे अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री या सत्तारूढ़ पार्टी का नाम नहीं लेते”?

कौन है सुहेल सेठ?

सुहेल सेठ (जन्म 28 मई 1963) एक भारतीय व्यवसायी और स्तंभकार हैं जो कंसल्टेंसी फर्म काउंसलेज इंडिया के संस्थापक और प्रबंध साझेदार हैं। वह वर्तमान में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ ( फिक्की ) की विपणन समितियों के अध्यक्ष हैं । वह भारतीय रेलवे बोर्ड की विशेषज्ञ समिति के भी सदस्य हैं । सेठ ने कई अंग्रेज़ी नाटकों के साथ-साथ कुछ बॉलीवुड फ़िल्मों में भी अभिनय किया है। वे रॉयल एकेडमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स (RADA) के अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड के सदस्य हैं ।

Latest stories