Anurag Dhanda: हरियाणा के खुशी नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग की छात्राएँ 3 दिन से ठंड में टेंट के नीचे बैठी हैं। छात्रों ने आरोप लगाया है कि अनियमितताओं, सुरक्षा की कमी और यौन व मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए विरोध कर रही हैं। छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज संचालक शराब पीकर देर रात हॉस्टल में आता है और गलत व्यवहार करता है। वहीं अब इसे लेकर आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और हरियाणा सरकार को घेरा है।
आप नेता Anurag Dhanda ने दी प्रतिक्रिया
आप नेता अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “हिसार में नर्सिंग की छात्राएँ 3 दिन से ठंड में टेंट के नीचे बैठी हैं। छात्राओं के मुताबिक़ कॉलेज संचालक नशे में हॉस्टल में घुसकर गलत हरकतें करता है और वहाँ काम करने वाले कर्मी बाथरूमों में झांकते हैं, क्योंकि बाथरूमों में ठीक से दरवाज़े तक नहीं हैं।
लेकिन हरियाणा में कौरवों की सरकार और धृतराष्ट्र बने मुख्यमंत्री नायब सिंह आँख मूँदे बैठे हैं। यही है “बेटी बचाओ” का असली चेहरा”।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज संचालक शराब पीकर देर रात हॉस्टल में आता है और गलत व्यवहार करता है। वहीं, काम करने वाले कर्मचारी बाथरूम में झांकते हैं, क्योंकि कई बाथरूम में न तो ठीक दरवाजे हैं और न ही कुंडी लगी हुई है। इससे छात्राओं की सुरक्षा और गोपनीयता खतरे में है। इसी को लेकर बीते 3 दिनों से छात्राएं धरना प्रदर्शन पर बैठी हुई है और कार्रवाई की मांग कर रही है। इसके अलावा छात्राओं का कहना है कि उनकी आवाज दबाई जा रही है।






