Bengal News: चुनाव की दहलीज पर खड़े बंगाल से तमाम तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। कभी हुमायूं कबीर सुर्खियों में रहते हैं, तो कभी सुवेंदु अधिकारी, अभिषेक बनर्जी और महुआ मोइत्रा का नाम चर्चा में आ जाता है। कभी-कभी बीजेपी एक्स हैंडल से जारी पोस्ट पर भी खबरें बन जाती है जिनका केन्द्र अक्सर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधना होता है। इसी बीच एक और पोस्ट की चर्चा है जिसमें एक महिला पत्रकार को पर्दा करने और बाल बांधने की नसीहत दी जा रही है। वीडियो हुगली का बताया जा रहा है। बीजेपी बंगाल के एक्स हैंडल से पोस्ट कर इससे सरकार की भूमिका पर सवाल दागा गया है। बीजेपी तुष्टिकरण का जिक्र कर टीएमसी सरकार को निशाने पर ले रही है।
हुगली में महिला पत्रकार को पर्दा करने, बाल बांधने की नसीहत पर संग्राम!
बीजेपी बंगाल के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी पोस्ट में एक वीडियो को लेकर संग्राम मचा है जिसमें एक महिला पत्रकार को बाल बांधने और पर्दा करने की नसीहत दी जा रही है।
बंगाल में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी ने इसको लेकर ममता सरकार को निशाने पर लिया है। सूबे की विपक्षी दल का कहना है कि “महिला को बाल बांधने और पर्दा करने को कहा जाता है। इसका स्पष्ट अर्थ है कि इनकार करने पर उसे हराम करार दिया जाएगा। यह दृश्य भयावह रूप से परिचित लगता है। यह घटना हुगली में घटी, जहां एक महिला पत्रकार का कट्टरपंथियों से सामना हुआ, जबकि सरकार ने चुप्पी साधे रखी। आजादी रातोंरात नहीं छीनी जाती, यह धीरे-धीरे कमजोर होती जाती है, एक-एक आदेश से, एक-एक चुप्पी से।”
तुष्टिकरण का जिक्र करते हुए बीजेपी का कहना है कि “आज एक पत्रकार को बताया जा रहा है कि उसे कैसे कपड़े पहनने हैं। कल किसी भी बेटी को बताया जा सकता है कि उसे कैसे जीना है। यह तुष्टीकरण की राजनीति का परिणाम है, जहं वोट बैंक सुरक्षित रखे जाते हैं और महिलाएं असुरक्षित रह जाती हैं। जो समाज अपनी बेटियों के पंख चुपचाप कटने देता है, वह अपने ही भविष्य को गिरवी रख देता है।” बीजेपी नेता अमित मालवीय समेत तमाम अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बंगाल बीजेपी के इस पोस्ट को शेयर करते हुए ममता सरकार पर निशाना साधा है।
बीजेपी के निशाने पर ममता सरकार!
बंगाल की सियासत के जंग-ए-मैदान में मतबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही बीजेपी मुखरता के साथ ममता सरकार पर हमलावर है। बीजेपी राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर आवाज उठाते हुए राज्य सरकार को निशाने पर लेती है। इससे इतर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में यदि कहीं हो-हल्ला मचा और कानून के साथ खिलवाड़ हुआ, तब भी बीजेपी मुखरता के साथ सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधती है। केन्द्र की सत्तारुढ़ और बंगाल की विपक्षी दल पूरी तत्परता के साथ बंगाल चुनाव 2026 की तैयारी में जुट गई है और उसका लक्ष्य फतह करना है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीएमसी कैसे अपने प्रतिद्वंदी का सामना करती है।






