Pappu Yadav: सियासत में बयानबाजी न हो तो फिर और क्या होगा। हालांकि, कुछ एक ऐसे बयान आ जाते हैं, तो नेताओं की फजीहत कराने के लिए काफी होते हैं। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एक ऐसा ही बयान दिया है जिसके बाद उनकी फजीहत होने लगी है। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की भेंट चढ़े सांसद पप्पू यादव ने लगभग ख्याली पुलाव पकाते हुए बिहार चुनाव को जनता के बीच पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी की राजनीतिक लड़ाई करार दिया है। पूर्णिया सांसद के इस बयान को लेकर बीजेपी ने भी उनकी चुटकी ली है। पार्टी के नेता आरपी सिंह ने पप्पू यादव को नसीहत देते हुए बड़ी बात कह दी है।
चुनावी दौर में सांसद Pappu Yadav के दावों को लेकर तेज हुई हलचल
सांसद पप्पू यादव ने बड़ा राजनीतिक दावा करते हुए कहा है कि बिहार की जनता चुनाव को पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी के रूप में देख रही है। पूर्णिया सांसद के इस दावे को ख्याली पुलाव पकाने के संदर्भ में देखा जा रहा है।
पप्पू यादव का कहना है कि “एनडीए नीतीश कुमार को उचित सम्मान नहीं दे रहा है। लोग इस बिहार चुनाव को पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी के रूप में देख रहे हैं, और इससे इंडिया गठबंधन को फायदा होगा। मैं कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़ा हूँ।”
पूर्णिया सांसद आगे कहते हैं कि “मैं कांग्रेस पार्टी में नहीं हूँ, बल्कि पार्टी का एक सहयोगी सदस्य हूँ। मुझे नहीं पता कि दीपांकर जी क्या सोचते हैं। मैं बस इतना जानता हूँ कि मैं कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़ा हूँ।” इस बड़े चुनावी दावे को लेकर पप्पू यादव अब तमाम राजनेताओं के निशाने पर हैं।
बीजेपी नेता ने ख्याली पुलाव पका रहे सांसद पप्पू यादव की ली चुटकी
केन्द्र की सत्तारुढ़ दल बीजेपी से जुड़े आरपी सिंह ने बिहार चुनाव के संदर्भ में पप्पू यादव के बयान पर चुटकी ली है।
आरपी सिंह ने पूर्णिया सांसद को लगभग नसीहत देते हुए कहा है कि “पप्पू यादव को पहले खुद सम्मान पाने को कहिए। कांग्रेस पार्टी पप्पू यादव को अपना हिस्सा नहीं मानती। बिहार में मतदाता अधिकार रैली के दौरान पप्पू यादव को मंच पर भी नहीं आने दिया गया।” इससे इतर भी तमाम अन्य नेता हैं जो बिहार चुनाव को पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी करार देने वाले पप्पू यादव के बयान को हास्यास्पद बता रहे हैं।