Chandrashekhar Azad: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए है। मालूम हो कि रविवार को सांसद साहब प्रयागराज पहुंचे थे, जहां से उन्हें रेप पीड़ित परिवार से मिलने जाना था, लेकिन इसी बीच यूपी पुलिस ने उन्हें प्रयागराज सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया था, यह खबर इतनी तेजी से फैली की, करछाना में उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया, कई गाड़ियों को आगे के हवाले कर दिया। इस हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों के घायल होने की खबर है, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। अब Chandrashekhar Azad का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पत्रकार द्वारा हिंसा का सवाल पूछने वाले पत्रकार पर वह एफआईआर की धमकी देते हुए नजर आ रहे है। वहीं अब यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
Chandrashekhar Azad का वीडियो वायरल
नगीना सांसद Chandrashekhar Azad का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह पत्रकार पर एफआईआर करने की धमकी देते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो को Narendra Pratap नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जानें पर कि “सीएम ने कहा कि जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई आपके खाते से की जायेगी”। इसपर चंद्रशेखर आजाद कहते है कि ‘मेरा नाम लिया मुख्यमंत्री ने? सोच समझकर बोलो पत्रकार साथी. हवा में मत बोला करो आप लोग, टीआरपी के लिए पता नहीं क्या क्या बोलते हो. मेरा नाम लिया है तो बताओ वरना तुम्हारे खिलाफ एफआईआर कर दूंगा कि मेरे खाते से ली जायेगी। बताओ मेरा नाम लिया क्या
मेरे ऊपर इससे बड़ा आरोप लगा था हाथरस कांड की घटना में सौ करोड़ की फंडिंग का ,। मैं सहारनपुर जेल में रहा 16 महीने नक्सली होने का, और इन आरोपों को मैं जानता हूं। मेरे खाते से करवा लो मैं तो तैयार बैठा हूं. मेरे लोगो के लिए मेरे खून का कतरा-कतरा भी हाजिर है। सीबीआई जांच करवाओ दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। पता लगा जाएगा कि हिंसा किसने करवाया है, और किसका नुकसान हुआ है’।
चंद्र शेखर आजाद के वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि Chandrashekhar Azad का वीडियो वायरल होने के बाद अब यूजर्स भी इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि
“यह हमेशा इतने गुस्से में क्यों रहते हैं परंतु नेताओं को शालीन होना चाहिए’। एक यूजर ने लिखा कि
“क्या अब भी सरकार ऐसे दंगाई के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी, सबसे पहले मिडिया को इसका बायकाट करना चाहिए ना इसको कोई सुने ना दंगा हो”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि
‘ये हर जगह धमकी देता है कही पुलिस पर कही मीडिया पर FIR की धमकी देता है’। हालांकि यह नया नहीं है, समय-समय पर Chandrashekhar Azad सुर्खियों में बने रहते है।