CM Yogi Adityanath: चुनावी संभावनाओं को बेहतर करने की दिशा में एनडीए योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ रैलियां आयोजित करा रहा है। इसी क्रम में सीएम योगी आज मिथिलांचल की धरती दरभंगा पहुंचे हैं। दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का दूसरा अंश ‘बटेंगे नहीं, तो कटेंगे भी नहीं’ पेश करते हुए सीएम योगी ने हुंकार भरी है। यूपी सीएम ने कश्मीर का भी जिक्र करते हुए इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस को निशाने पर लिया है।
मिथिलांचल की धरती से CM Yogi Adityanath ने भरी हुंकार
चुनावी जनसभा को संबोधित करने दरभंगा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हुंकार भरी है। सीएम योगी ने राजद, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जोरदार प्रहार किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरे मंच से कहा कि “एनडीए की जीत बिहार की जीत है। ‘बटेंगे नहीं तो कटेंगे भी नहीं’, ‘एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’।”
जंगलराज का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “राजद और कांग्रेस के लोगों ने अपहरण को अपना उद्योग और पेशेवर माफिया को अपना शिष्य बना लिया है। इसलिए, हमने इन पेशेवर माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाकर इनका समाधान निकाला है।”
दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “कश्मीर में विवाद किसने पैदा किया? कांग्रेस ने। आज पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्त करने का काम किया है। ऐसी क्या मजबूरी थी कि कश्मीर घाटी हिंदू विहीन हो गई? कांग्रेस का ही पाप था कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया। पाकिस्तानी वहां बस रहे थे, जबकि बाकी भारतीयों से कश्मीर खाली करने को कहा जा रहा था।”
राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार की धरती से राजद-कांग्रेस को निशाने पर लिया है।
उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “कांग्रेस और राजद, और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के रूप में उनके साथी, घोर हिंदू द्रोही, राम द्रोही और माँ जानकी के विरोधी हैं। हम उन सभी के खिलाफ हैं जो भगवान राम और माँ जानकी के विरोधी हैं।”
योगी आदित्यनाथ का कहना है कि “इंडिया गठबंधन के अपने तीन बंदर हैं। पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच नहीं बोल सकता, टप्पू सही को देख नहीं सकता, अप्पू सच नहीं सुन सकता। ये तीन बंदर परिवार के माफिया को बहला-फुसलाकर और उन्हें अपना चेला बनाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों ने बिहार में जाति को जाति से लड़ाया। बंदूक और पिस्तौल से इन्होंने बिहार की पूरी व्यवस्था को कलंकित कर दिया। ये वही लोग हैं जो आपको जाति के आधार पर बांटते हैं, घुसपैठियों को आमंत्रित करते हैं। आपकी आस्था के साथ छेड़छाड़ करते हैं और फिर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करते हैं।”
सीएम योगी ने इससे इतर भी कई बातों का जिक्र कर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए एनडीए के लिए समर्थन जुटाने की अपील की है।






