शुक्रवार, अक्टूबर 17, 2025
होमख़ास खबरेंDeepika Jha: 'मुझे धमकी दी गई और अपशब्द..' प्रोफेसर को थप्पड़ मारने...

Deepika Jha: ‘मुझे धमकी दी गई और अपशब्द..’ प्रोफेसर को थप्पड़ मारने के आरोप पर डूसू संयुक्त सचिव ने रखा अपना पक्ष; जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

Deepika Jha: हाल ही में डूसू चुनाव संपन्न हुए थे, जहां 4 में से 3 सीटों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की थी। इसी बीच डूसू संयुक्त सचिव दीपिका झा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वह एक कथित तौर पर एक प्रोफेसर को थप्पड़ मारते दिख रही है। हालांकि उस दौरान दिल्ली पुलिस भी मौजूद थी। घटना के बाद एनएसयूआई ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं अब संयुक्त सचिव ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

डूसू संयुक्त सचिव Deepika Jha ने रखा अपना पक्ष

प्रोफेसर को थप्पड़ मारने के आरोप पर डूसू की संयुक्त सचीव दीपिका झा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि “साथियों कल मैं बीआर अंबेडकर कॉलेज गई, वहां छात्रों ने मुझे प्रोफेसर सुजीत कुमार द्वारा मारपीट और तमाम संबंधित बुलाया गया था। जब में प्रिंसिपल ऑफिस पहुंची वहां पुलिस की उपस्थिति में प्रोफेसर सुजीत कुमार द्वारा मुझे धमकी दी गई है और अपशब्द बोले, जब पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

वे बार-बार मुझे घूरते रहे और अभद्र टिप्पणी करते रहे। मुझे लगा कि वह नशे की हालत में हैं, और मेरा हाथ उठ गया। मैं इस घटना के प्रति खेद व्यक्त करती हुई और मैं सभी शिक्षकों से माफी मांगती हूं”। वहीं एनएसयूआई की तरफ से इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है।

एनएसयूआई ने उठाए गंभीर सवाल

बता दें कि एनएसयूआई ने इस माामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “ABVP की गुंडागर्दी अपने चरम पर! DU के BR आंबेडकर कॉलेज में DUSU जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका ने प्रिंसिपल रूम में प्रोफेसर को थप्पड़ मारा।

ये सब Delhi Police की मौजूदगी में हुआ! CCTV में सब साफ़ दिख रहा है, फिर भी कार्रवाई नहीं! ABVP की गुंडागर्दी पर सख़्त कार्रवाई हो”। हालांकि अभी तक दिल्ली पुलिस की इस मामले में किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Latest stories