Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यदिल्लीDelhi News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर भाजपा का विरोध...

Delhi News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर भाजपा का विरोध प्रदर्शन जारी, पुलिस ने वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल

Date:

Related stories

Delhi News: कथित शराब नीति मामले में ईडी की हिरासत में चल रहे अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने आज बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ बेकाबू होने के कारण पुलिस को वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। बता दें कि बीजेपी की तरफ से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की जारी है। गौरतलब है कि ईडी के हिरासत में रहते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जल मंत्री को आदेश जारी किया था। जिसके बाद से बीजेपी ने इसे असंवैधिनक बताया था।

पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल

शराब उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी की हिरासत में मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर सचिवालय की ओर विरोध मार्च के दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें कीं। गौरतलब है कि बीजेपी की तरफ से इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आपको बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Delhi News: वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?

प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के सीएम भ्रष्ट और बेईमान हैं और उन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है। हम उनका इस्तीफा मांगने सचिवालय जा रहे हैं। सरकार जेल से नहीं चल रही है। बिल्कुल आप की तरह” चरित्र, आदेश भी फर्जी हैं। अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना होगा।”

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने क्या कहा?

उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि गिरफ्तार होने के बाद, अब केजरीवाल को याद आया है, कि वे दिल्ली के लोगों को पानी और सीवर की सुविधा नहीं दे सके। वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं कि वे अस्पतालों में दवाएँ उपलब्ध नहीं करा सके। उन्होंने आज स्वीकार कर लिया है कि वे दिल्ली के लोगों को पानी और सीवर की सुविधा नहीं दे सके। पिछले 9-10 वर्षों में दिल्ली को दुर्दशा में डाल दिया है।”

Latest stories