Home ख़ास खबरें ‘हिन्दू को कटने नहीं देना..,’ चुनावी माहौल के बीच पटना में गरजे...

‘हिन्दू को कटने नहीं देना..,’ चुनावी माहौल के बीच पटना में गरजे Dhirendra Shastri, सनातन महाकुंभ का हिस्सा बन किया बड़ा ऐलान

Dhirendra Shastri: पटना में सनातन महाकुम्भ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आचार्य Dhirendra Shastri भी शामिल हुए। जहां उन्होने भगवा-ए-हिंद की बात की।

Dhirendra Shastri
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Dhirendra Shastri: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही सियासी पारी सातवे आसमान पर है। इसी बीच आज पटना में सनातन महाकुम्भ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आचार्य Dhirendra Shastri भी शामिल हुए। बता दें कि इस आयोजन पर विपक्ष जमकर पलटवार कर रहा है। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्र ने वहीं पर मौजूद लोगों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में स्वामी रामभद्राचार्य भी शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जहां देखो वहां तनाव बढ़ता जा रहा है।

मेरा एक ही सपना है भगवा-ए-हिंद – Dhirendra Shastri

सनातन महाकुंभ को संबोधित करते हुए बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “मेरा एक ही सपना है भगवा-ए-हिंद। अगर मेरे धर्म पर हमला हुआ तो मैं जवाब दूंगा, क्योंकि मैं हिंदू हूं और सिर्फ हिंदुत्व की बात करता हूं। मुझे किसी भी धर्म से दिक्कत नहीं है, चाहे वह मुस्लिम हो या ईसाई, लेकिन हमें उन हिंदुओं से दिक्कत है जो हमें जाति के नाम पर बांटते हैं।

जो लोग सोचते हैं कि मैं किसी पार्टी या चुनाव के लिए यहां आया हूं, उनके लिए मैं विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में पद यात्रा करूंगा। लेकिन, मैं हर उस पार्टी से जुड़ा हूं जिसमें हिंदू हैं”।

मैं बिहार में राजनीति करने नहीं आया – धीरेंद्र शास्त्री

लोगों को संंबोधित करते हुए Dhirendra Shastri ने कहा कि “मैं यहाँ ‘रामनीति’ के लिए आया हूँ, राजनीति के लिए नहीं। मैं चाहता हूँ कि लोग जाति से ऊपर उठें और राष्ट्रवादी बनें। सनातन खतरे में नहीं है, लेकिन यह टिप्पणीकारों के लिए एक आसान लक्ष्य है।

बिहार से हमारा पुराना और दिल से रिश्ता है। यह एक ऐसा कर्ज है जिसे मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल सकता। बिहार वो धरती है जहां पूरी दुनिया के 12 लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ बैठकर आध्यात्मिक प्रवचन सुने हैं। मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं, मैं यहां रामनीति के लिए आया हूं”। हालांकि अब देखना होगा आने वाले दिनों में बिहार में राजनीति किस और करवट लेती है, क्योंकि सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।

Exit mobile version