Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंGood Governance Day: सर्व शिक्षा अभियान से लेकर सड़क परियोजना तक, भारत...

Good Governance Day: सर्व शिक्षा अभियान से लेकर सड़क परियोजना तक, भारत रत्न Atal Bihari Vajpayee के 5 ऐसे फैसले जिसने बदल दिया भारत की दशा और दिशा

Date:

Related stories

Good Governance Day: ‘जीत और हार जीवन का हिस्सा है, जिन्हें समभाव से देखा जाना चाहिए’, यह वाक्य भारत के लोकप्रिय और पूर्व प्रधानमंत्री Atal Bihari Vajpayee का है। पूरा देश आज वाजपेयी जी की 100 जयंती मना रहा है। पक्ष ही नहीं विपक्ष भी अटल जी के मुरीद थे। मालूम हो कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 में हुआ था। वहीं आज सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है बतौर प्रधानमंत्री वाजपेयी जी के वह फैसले जिन्होंने भारत की उन्नति में अहम योगदान निभाया।

साल 2001 मे लागू हुआ सर्व शिक्षा अभियान – Good Governance Day

बतौर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा ने हमे शिक्षा पर जोर दिया। वह कई बार अपने भाषण में शिक्षा को लेकर बात करते हुए नजर आते थे। साल 2001 में खुद वाजपेयी ने सर्व शिक्षा अभियान की शुभारंभ किया था। इसका मुख्य मकसद 6 साल से लेकर 14 साल के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा अनिवार्य करना था। जिसका फायदा यह हुआ कि बड़ी संख्या में स्कूल बनने लगे। बच्चों के माता पिता को लेकर पढ़ाई के बारे में जागरूक कराया गया। माना जाता है कि यहीं से शिक्षा क्षेत्र में क्रांति आई थी।

पोखरण में किया गया था परमाणु परिक्षण

बात थी साल 1998 की जब अमेरिका की नजर से बचते हुए तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने पोखरण में न्यूक्लियर परिक्षण करने का आदेश दे दिया था। इस दौरान कुल 5 परमाणु परिक्षण किया गया था। सफल परिक्षण के बाद भारत ने खुद को परमाणु शक्ति संपन्न देश घोषित कर दिया था (Good Governance Day)।

Atal Bihari Vajpayee की सड़क परियोजना ने बदला देश का नक्शा

अपने कार्यकाल के दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने सड़क विकास परियोजना की नींव रखी। जिसका मुख्य उद्देश्य मेट्रो सिटी यानि दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई से एक दूसरे को जोड़ना था। इस परियोजना के तहत हाईवे, एक्सप्रेसवे बनाए गए, जिसकी मदद से एक राज्य से दूसरे राज्य बेहद आसान हो गया था।

टेलीकॉम सेक्टर में नई क्रांति

आज जो इतना सस्ता इंटरनेट और फोन कॉल की सुविधा मिल रही है, वह कहीं न कहीं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की देन है। बता दें कि वाजपेयी को टेलीकॉम सेक्टर का जनक भी कहा जाता है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नेशनल टेलीकॉम पॉलिसी की शुरूआत की, इसके तहत निजी कंपनियों को अपने कारोबार का विस्तार करने और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने की अनुमति दी गई (Good Governance Day)।

दिल्ली मेट्रो की रखी थी नींव – Good Governance Day

गौरतलब है कि दिल्ली की पहली मेट्रो परियोजना की अनुमति वाजपेयी द्वारा ही दी गई थी। बता दें कि पहली मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन उन्होंने कश्मीरी गेट से सीलमपुर के लिए की गई थी। गौरतलब है कि आज दिल्ली के कोने- कोने तक मेट्रो की पहुंच हो गई है (Good Governance Day)।

Latest stories