Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंIllegal US Immigrants: 'अत्यंत कष्टकारी और…; कांग्रेस सांसद Gaurav Gogoi ने अप्रवासी...

Illegal US Immigrants: ‘अत्यंत कष्टकारी और…; कांग्रेस सांसद Gaurav Gogoi ने अप्रवासी भारतीयों की वापसी पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव किया पेश; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Illegal US Immigrants: लोकसभा का सत्र अभी लगातार जारी है, इसी बीच अमेरिका से 104 निर्वासित भारतीयों को कांग्रेस सांसद Gaurav Gogoi ने चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया। गौरतलब है कि अमेरिका से आए Illegal US Immigrants को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रही है। जिसके बाद कांग्रेस सांसद ने यह प्रस्ताव पेश किया। मालूम हो भारतीय सेना का विमान C-17 104 भारतीयों को वापस लेकर अमृतसर पहुंचा था। जिसमे बच्चे, महिलाएं, और पुरूष शामिल है।

Illegal US Immigrants पर कांग्रेस सांसद गोगोई ने स्थगन प्रस्ताव किया पेश

बता दें कि Illegal US Immigrants को लेकर कांग्रेस सांसद Gaurav Gogoi ने एक पत्र लिखा कि “मैं इसके द्वारा तत्काल महत्व के एक निश्चित मामले पर चर्चा के लिए सदन के कामकाज के स्थगन के लिए एक प्रस्ताव पेश करने की इजाजत मांगने के अपने इरादे की सूचना देता हूं, मामले की तात्कालिकता को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जा सकता क्योंकि यह सब अपने नागरिकों को अमानवीय व्यवहार से बचाने की सरकारी जिम्मेदारी के मूल में है,

चाहे उनका स्थान कुछ भी हो। इस तरह के ज़बरदस्त दुर्व्यवहार के सामने सरकार की चुप्पी अस्वीकार्य है और यह न्याय, निष्पक्षता और करुणा के मूल्यों को प्रतिबिंबित करने में विफल है जिसके लिए भारत खड़ा है। साथ ही भारतीय प्रवासियों की ऐसी परिस्थितियों में निर्वासित किया गया जो अत्यंत कष्टकारी और अपमानजनक हैं।

कई महिला, नाबालिग और पुरूष शामिल

गौरततलब है कि Illegal US Immigrants को लेकर गौरव गोगोई ने अहम जानकारी भी दी है। जारी पत्र के अनुसार “संयुक्त राज्य सरकार द्वारा मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और गुजरात से संबंधित 100 से अधिक भारतीयों का निर्वासन ऐसी परिस्थितियों में किया गया है जो बेहद दुखद और अपमानजनक हैं। निर्वासित व्यक्तियों में 25 महिलाएं, 12 नाबालिग और 79 पुरुष शामिल हैं। निर्वासन प्रक्रिया के दौरान इन व्यक्तियों को बेड़ियों से जकड़े जाने और उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है, जिससे उनकी मानवीय गरिमा और अधिकारों के बारे में गंभीर चिंता पैदा हो गई है”। वहीं माना जा रहा है कि संसद में इसे लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है।

Latest stories