Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंLok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्वी चंपारण में पीएम मोदी का...

Lok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्वी चंपारण में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा ‘कांग्रेस ने 3-4 पीढ़ियों का जीवन’..,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

Lok Sabha Election 2024: Lok Sabha Election 2024 में महज 2 चरणों का ही मतदान बच गया है। सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। गौरतलब है कि इस बार सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच है। मालूम हो कि छठे चरण का मतदान 25 मई को होना है। इसी बीच पीएम मोदी ने बिहार में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। दरअसल एक जनसभा को संबोधित करते हिए पीएम ने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला।

पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर कसा तंज

बिहार के पूर्वी चंपारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “पांचवें चरण में, INDI गठबंधन पूरी तरह से हार गया है। 21 वीं सदी का भारत INDI गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता है। और यही कारण है कि हर चुनाव में जनता कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियों पर जोरदार हमला कर रही है। 4 जून को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर हमला होगा”।

60 सालों में बड़े-बड़े महल बनाए गए

मोदी ने आगे कहा “60 साल में इन लोगों ने बड़े-बड़े महल बनाए और स्विस बैंक में खाते खोले। आपके बच्चों के पास पढ़ने के लिए स्कूल नहीं था, लेकिन उनके बच्चे विदेश में पढ़ते रहे। गरीब मुसीबत और परेशानी में थे, लेकिन उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर देश के 60 साल बर्बाद कर दिये, 3-4 पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया”।

पीएम मोदी का आरजेडी पर कटाक्ष

पीएम मोदी ने राजद पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग चाँदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं वे नहीं जानते कि मेहनत क्या होती है। मैंने सुना है कि यहां कोई कह रहा है कि, 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट मिलेगा। लेकिन मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि देश के किसी भी नागरिक के जीवन में बेड रेस्ट न हो। देश के हर नागरिक को ऊर्जा से भरपूर होना चाहिए। लेकिन जंगलराज के उत्तराधिकारी से और क्या उम्मीद की जा सकती है? इन लोगों के पास इस चुनाव में मोदी को गाली देने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है।

Latest stories