Pappu Yadav: देश विषम परिस्थिति की दौर से गुजर रहा है। आतंकी हमले के बाद चहुंओर मातम पसरा है। शोक सभाए और जुलूस निकालकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी बीच सांसद पप्पू यादव का एक तंज सामने आया है, जिसको लेकर कई तरह की चर्चाए हो रही हैं। पूर्णिया सांसद ने दरअसल, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसा है। बिहार के मधुबनी में हुए कार्यक्रम का जिक्र करते हुए Pappu Yadav ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की है। इसके बाद पूर्णिया सांसद खुद घिरते नजर आ रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऐसी विषय परिस्थिति में भी राजनीति जरूरी है? क्या पूर्णिया सांसद आपदा में अवसर की तलाश कर रहे हैं? तो आइए इन्हीं सवालों के इर्द-गिर्द जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं।
पहलगाम टेरर अटैक के बाद PM Modi पर सांसद Pappu Yadav का करारा तंज!
पूर्णिया सांसद एक बार फिर पीएम मोदी पर हमलावर नजर आए हैं। हालांकि, इस बार परिस्थितियां अलग हैं। पहलगाम हमले के बाद देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। ऐसी स्थिति में पप्पू यादव का फ्रंटफुट पर आना कईयों को रास नहीं आया। पप्पू यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि “प्रधानमंत्री जी, यह अक्षम्य अपराध है। पूरा देश शोक में डूबा है। आप बिहार में आकर राजनीतिक रैली कर रहे हैं। मंच पर बैठ हंसी-खुशी के माहौल में ठहाके मार, कैसा शोक मना रहे हैं? पीड़ित परिवारों की असहाय, वेदना का आपलोगों के पत्थर दिल पर कोई असर नहीं पड़ रहा। ऐसे PM से शर्मिंदा हैं।” Pappu Yadav के इस करारे तंज के बाद सवालों के अंबार लगने शुरू हो चुके हैं। कोई इसे आपदा में अवसर बता रहा है, तो कोई वाजिब। यूजर्स अपने-अपने हिसाब से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री पर क्यों सवाल खड़ा कर रहे पूर्णिया सांसद?
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। 8 सेकेंड के वीडियो क्लिप में पीएम मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार को बातचीत करते देखा जा सकता है। दोनों नेता मधुबनी दौरे पर आयोजित कार्यक्रम में एक-दूजे का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। इस दौरान थोड़ी हंसी-ठिठोली भी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि Pappu Yadav ने भी हंसी-मजाक का जिक्र किया है और प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया है।