MT Krishnappa: वैसे दो देश के कई राज्यों शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, वहीं कई राज्य इसपर प्रतिबंध लगाने की सोच रहे है। इसी बीच कर्नाटक विधानसभा में जेडीएस विधायक ने एक ऐसी मांग रखी, जिसने नए बहस की मांग रख दी है। दरअसल जेडीएस विधायक ने MT Krishnappa ने विधानसभा में हर सप्ताह लोगों को दो बोतल शराब देने की बात कही है, जिसके बाद कांग्रेस नेता ने भी इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जेडीएस विधायक ने यह मांग रखी कि “सिद्धरमैया सरकार अपनी 5 गारंटी में शराब की दो बोतल भी पुरुषों को दे”।
JDS विधायक MT Krishnappa ने विधानसभा में दो बोतल शराब देने की मांग रखी
JDS विधायक MT Krishnappa ने विधानसभा में स्पीकर से अजीबोगरीब मांग रख दी है, एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जेडीएस विधायक ने स्पीकर से कहा कि “मुझे गलत मत समझिए, लेकिन जब आप 2000 रुपये मुफ्त देते हैं, जब आप बिजली मुफ्त देते हैं – तो यह हमारा पैसा है, है न? तो उनसे कहिए कि वे शराब पीने वालों को भी प्रति सप्ताह दो बोतल मुफ्त दें। हर महीने पैसे देना संभव नहीं है, है न? बस दो बोतल, यह हमारा पैसा है जो शक्ति योजना, मुफ्त बस और करंट के लिए दिया जा रहा है, है न? तो पुरुषों को हर सप्ताह दो बोतल देने में क्या बुराई है”?
जेडीएस विधायक की टिप्पणी पर कांग्रेस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि MT Krishnappa की इस अजीबोगरीब मांग पर कांग्रेस के केजे जॉर्ज ने कहा, “आप चुनाव जीतिए, सरकार बनाइए और यह कीजिए”। इस पर जेडीएस विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि आपने अब गारंटी दे दी है, है न? फिर केजे जॉर्ज ने कहा हम शराब पीने को यथासंभव कम करने का प्रयास कर रहे हैं। मालूम हो कि इस अजीबोगरीब मांग से एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है। इसके साथ ही कृष्णप्पा ने आगे दावा किया कि कई विधायक खुद शराब पीते हैं, उन्होंने एक पूर्व विधायक की शराब पीने की आदत पर तीखी टिप्पणी की