Sunday, December 1, 2024
Homeख़ास खबरेंNawab Malik vs Abu Asim Azmi की लड़ाई में Suresh Patil को...

Nawab Malik vs Abu Asim Azmi की लड़ाई में Suresh Patil को फायदा! क्या खास रणनीति के तहत शिवाजी नगर में चुनाव लड़ रही BJP?

Date:

Related stories

Maharashtra New CM: दिल्ली में बैठकों का दौर खत्म, Devendra Fadnavis या Eknath Shinde पर सस्पेंस बरकरार! अब आगे क्या?

Maharashtra New CM: 29 नवंबर का दिन महाराष्ट्र के लिए बेहद अहम है। खबर है कि आज महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) मिल सकता है। इससे पहले मुंबई से लेकर दिल्ली तक बैठकों का खूब दौर चला है।

Devendra Fadnavis या Eknath Shinde! Maharashtra में छिड़े संग्राम के बीच किसकी खुलेगी किस्मत? Shaina NC, Sanjay Raut ने दिए संकेत

Devendra Fadnavis: 'समंदर बंपर जीत की सुनामी लेकर लौटा है।' ऐसा महायुति की जीत के बाद कहा जा रहा है। महाराष्ट्र की सियासत में बीते दिनों खूब 'समंदर पॉलिटिक्स' हुई। इसकी वजह थे देवेन्द्र फडणवीस।

Eknath Shinde की सधी चाल, Ajit Pawar का समर्थन! क्या Devendra Fadnavis की नैया लग पाएगी पार? जानें Maharashtra का समीकरण

Eknath Shinde: महाराष्ट्र की राजनीति में 'शोले' फिल्म का जिक्र हो रहा है। तर्क दिया जा रहा है कि शोले फिल्म में दो दोस्त थे। हालांकि, महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में तीन (फडणवीस, शिंदे, अजित पवार) हैं।

Devendra Fadnavis vs Eknath Shinde: 132 सीट जीतकर भी BJP क्यों है साइलेंट? महायुति का Maharashtra में भविष्य क्या?

Devendra Fadnavis vs Eknath Shinde: 'सियासत की बुलंदी पर यकीं इतना नहीं करतें। ये कुर्सी हैं बदलने में जरा सी देर लगती है।' ये पंक्तियां महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता के दावेदारों के ताजा हालात को बयां कर रही हैं। चुनावी नतीजे आ चुके हैं और सामने है सत्ता (मुख्यमंत्री) की कुर्सी।

Nawab Malik: नवाब मलिक महाराष्ट्र (Maharashtra Elections 2024) की सियासत का जाना-माना नाम है। दशकों के रानीतिक अनुभव के सहारे संगठन और शासन की सियासत का हिस्सा रहे नवाब मलिक की साख दाव पर लगी है। दरअसल, मलिक (Nawab Malik) मुंबई की मानखुर्द नगर से अबू आज़मी (Abu Asim Azmi) के खिलाफ चुनावी मैदान में है। ये ऐसी सीट है जहां लड़ाई महायुति बनाम महायुति की है। अबू आज़मी और नवाब मलिक के साथ शिवसेना (शिंदे गुट) उम्मीदवार सुरेश पाटिल भी यहां से चुनावी मैदान में हैं।

सवाल उठ रहे हैं कि क्या दो कद्दावर नेताओं (नवाब मलिक और अबू आज़मी) की आपसी चुनावी लड़ाई में सुरेश पाटिल (Suresh Patil) को फायदा होगा? सवाल ये भी है कि अन्य सभी सीटों पर गठबंधन धर्म का पालन करने वाली BJP ने यहां अजित पवार (Ajit Pawar) गुट के नेता को छोड़ शिंदे गुट को समर्थन देने का ऐलान क्यों किया? क्या बीजेपी मानखुर्द शिवाजी नगर में विशेष रणनीति के साथ चुनाव लड़ रही है? चलिए हम आपको सभी राजनीतिक संभावनाओं और उठते सवालों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Nawab Malik vs Abu Azmi की लड़ाई में Suresh Patil को फायदा!

मुंबई की मानखुर्द शिवाजी नगर पर दिलचस्प चुनाव होता नजर आ रहा है। यहां त्रिकोणीय मुकाबले में नवाब मलिक (Nawab Malik), अबु आज़मी और सुरेश पाटिल एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। मानखुर्द शिवाजी नगर का समीकरण बेहद खास है। जानकारी के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र में 50 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी रहती है। यही वजह है कि यहां मुस्लिम मतदाताओं का वोट भी अच्छा खासा है।

मानखुर्द नगर की सियासी समीकरण देखें तो यहां पूर्व में मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं। अबु आज़मी (Abu Asim Azmi) भी उनमें से एक हैं। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि इस विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections 2024) में जब दो कद्दावर मुस्लिम नेता चुनावी मैदान में तो मुस्लिम वोट के बंटने की संभावना बढ़ सकती है। यदि ऐसा हुआ तो इसका लाभ शिवसेना (शिंदे गुट) उम्मीदवार सुरेश पाटिल को मिल सकता है और उनकी चुनावी संभावनाएं बेहतर हो सकती हैं।

क्या मानखुर्द शिवाजी नगर में खास रणनीति के साथ चुनाव लड़ रही BJP?

बीजेपी मानखुर्द शिवाजी नगर में महायुति (शिवसेना-शिंदे) सुरेश पाटिल (Suresh Patil) को अपना समर्थन दे रही है। पार्टी अध्यक्ष आशीष शेलार, किरिट सोमैया और देवेन्द्र फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि BJP का नवाब मलिक (NCP-AP) की उम्मीदवारी से कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी के इस स्टैंड से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या बीजेपी मानखुर्द शिवाजी नगर में खास रणनीति के तहत चुनाव लड़ रही है?

ऐसा इसलिए पूछा जा रहा है कि क्योंकि बीजेपी ने नवाब मलिक (Nawab Malik) को समर्थन देने से मना कर दिया है। वहीं उनकी बेटी सना मलिक (Sana Malik) को पार्टी बतौर महायुति उम्मीदवार अणुशक्ति नगर में समर्थन दे रही है। सना मलिक अणुशक्ति नगर से स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के पति फहद अहमद के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। अबु आज़मी (Abu Asim Azmi) खुद भी इसका जिक्र कर चुके हैं। उनका कहना है कि नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर भेजना बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है ताकि मुस्लिमों का वोट बंट सके।

बीजेपी (BJP) की ओर से हालांकि, इस तरह के सभी आरोपों को निराधार बताया जा रहा है। पार्टी का कहना है कि हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं। नवाब मलिक का समर्थन हमने ना कभी किया है और ना भविष्य में कभी करेंगे। बता दें कि बीजेपी नवाब मलिक पर दाउद इब्राहिम के लिए काम करने का आरोप भी लगाती रही है। इन्हीं तमाम चर्चाओं के बीच बीजेपी की रणनीति को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories