MK Stalin: दक्षिण से उत्तर तक आज बयानों का दौर जारी है और साथ ही जारी है आरोप-प्रत्यारोप। दरअसल, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने द्वी-भाषा नीति को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान पर कटाक्ष जड़ा है। MK Stalin ने लगभग मारक अंदाज में योगी आदित्यनाथ के बयान को ‘ब्लैक कॉमेडी’ का दौर बताया है। द्वी-भाषा नीति को लेकर तमिलनाडु सरकार और केन्द्र के बीच छिड़ी सियासी जंग का जिक्र करते हुए एमके स्टालिन ने कहा है कि “यह वोट बैंक के लिए दंगा करने की राजनीति नहीं है। यह सम्मान और न्याय की लड़ाई है।” CM Yogi Adityanath पर एमके स्टालिन द्वारा किया गया ये प्रहार अब सुर्खियां बटोर रहा है और इसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हो-हल्ला मचा है।
द्वी-भाषा नीति पर MK Stalin का यूपी सीएम Yogi Adityanath को करारा जवाब
तमिल सीएम के एक्स हैंडल से एक पोस्ट जारी कर एएनआई के एक पोस्ट को कोट किया गया है। दरअसल, इस पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान है जिस पर एमके स्टालिन ने कटाक्ष किया है। सीएम MK Stalin के हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “तमिलनाडु की द्वीभाषा नीति और परिसीमन पर निष्पक्ष और दृढ़ आवाज पूरे देश में गूंज रही है। भाजपा अब घबरा गई है। बस उनके नेताओं के साक्षात्कार देखें। योगी आदित्यनाथ हमें नफरत पर व्याख्यान देना चाहते हैं? कम से कम हमें बख्श दें। यह विडंबना नहीं है, यह राजनीतिक ब्लैक कॉमेडी का सबसे काला दौर है। हम किसी भी भाषा का विरोध नहीं करते, हम थोपने और अंधराष्ट्रवाद का विरोध करते हैं। यह वोट के लिए दंगा करने की राजनीति नहीं, बल्कि सम्मान और न्याय की लड़ाई है।” एमके स्टालिन के पोस्ट के बाद जमकर हो-हल्ला मचा है।
सीएम योगी ने भी एमके स्टालिन को लिया था आड़े हाथ!
यदि आप कल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे होंगे, तो आपको योगी आदित्यनाथ का नाम ट्रेंड में नजर आया होगा। दरअसल, योगी आदित्यनाथ का स्मिता प्रकाश के साथ एक पॉडकास्ट बीते कल ही जारी हुआ, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी, स्टालिन, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी समेत कई विपक्षी नेताओं को निशाने पर लिया था। सीएम MK Stalin को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि “वे क्षेत्र और भाषा के आधार पर विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका वोट बैंक खतरे में है।” CM Yogi ने परिसीमन को लेकर उठ रहे आवाज को भी एमके स्टालिन का ‘राजनीतिक एजेंडा’ बताया और इसे सिरे से खारिज कर दिया। सीएम योगी के इसी बयान पर अब एमके स्टालिन की प्रतिक्रिया सामने आई है।