Home बिज़नेस Jio Coin Free App: क्या यह ऐप दिलवा सकता है ढेर सारे...

Jio Coin Free App: क्या यह ऐप दिलवा सकता है ढेर सारे मुफ्त कॉइन? जानें पूरी डिटेल्स

Jio Coin Free App: जियो कॉइन मुफ्त में लेने के लिए यूजर्स को इस ऐप की मदद लेनी होगी। इस खबर में जानिए क्या है फ्री में जियो कॉइन पाने का तरीका।

Jio Coin Free App
Photo Credit: Google

Jio Coin Free App: मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने जैसे ही जियो कॉइन को मार्केट में उतारा। वैसे ही क्रिप्टो मार्केट में हंगामा मच गया। कई शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जियो कॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है। मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो कॉइन एक रिवार्ड टोकन है। सोशल मीडिया पर काफी लोग जियो कॉइन फ्री ऐप पर जमकर चर्चा कर रहे हैं। जियो कॉइन के आने के बाद बहुत सारे लोग इसे जानने को लेकर बेताब बैठे हैं। साथ ही काफी लोग यह भी समझना चाहते हैं कि इसे किस तरह से मुफ्त में हासिल कर सकते हैं।

Jio Coin Free App: क्या है JioSphere ऐप

आपको जानकारी के लिए बता दें कि जियो कॉइन फ्री ऐप के जरिए कमाया जा सकता है। इस ऐप का नाम है JioSphere। JioSphere एक डेवलेप वेब ब्राउजर है, जिसके जरिए यूजर्स मुफ्त में जियो कॉइन कमा सकते हैं। सबसे पहले JioSphere ऐप को अपने फोन में डाउलोड करना है। ऐसा करने के बाद यूजर्स को इस ऐप पर खुद को पंजीकृत करना होगा। इसके बाद यूजर्स जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल करेंगे, वैसे-वैसे यूजर्स के पास जियो कॉइन इकट्टा होते जाएंगे।

Jio Coin Free App: JioSphere ऐप से ऐसे मिलेंगे मुफ्त जियो कॉइन

अगर आप भी जियो कॉइन फ्री ऐप JioSphere के जरिए पाना चाहते हैं, तो आपको यहां बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले गूगल प्ले या फिर एप्प्ल प्ले स्टोर JioSphere ऐप को इंस्टाल करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद यूजर्स को JioSphere ऐप के भीतर अपना खाता क्रिएट करना होगा।
  • इसके लिए अपना भारतीय मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। फिर यूजर्स के पास एक ओटीपी आएगा, जिसे डालने के बाद यूजर रजिस्टर्ड हो जाएगा।
  • ऐसा करने के बाद यूजर्स को इस वेब ब्राउजर में जाकर कुछ सर्च करना होगा। साथ ही कुछ विज्ञापनों को देखना होगा।
  • इसके साथ ही यूजर्स इस ऐप पर वीडियो देखकर, गाने सुनकर, गेम खेलकर और कुछ आर्टिकल पढ़कर मुफ्त में जियो कॉइन अर्जित कर सकते हैं।
  • अगर आप जियो के किसी प्लेटफॉर्म पर चैटिंग या कॉलिंग करते हैं, तो इससे भी फ्री में जियो कॉइन मिल सकते हैं।
  • जियो की तरफ से यूजर्स को रिवार्ड टोकन हर 3 महीने के बाद दिए जाएंगे। यह टोकन यूजर्स के डिजिटल अकाउंट में जमा होते रहेंगे।

यूजर्स अगर ऊपर बताए गए सभी कदमों को सही तरीके से करते हैं, तो उन्हें मुफ्त में जियो कॉइन का लाभ मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश की सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। DNP INDIA HINDI अपने पाठकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से राय लेने का सुझाव देता है।

Exit mobile version